Accident at Chaibasa Bus Stand Woman Injured by Reckless Driver सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजा राम गुप्ता ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsAccident at Chaibasa Bus Stand Woman Injured by Reckless Driver

सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजा राम गुप्ता ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया

चाईबासा बस स्टैंड चौक के पास एक सफेद छोटा हाथी वाहन के लापरवाह चालक ने अचानक गेट खोल दिया, जिससे पल्सर बाइक पर सवार शिव शंकर गोप और उनकी भाभी सुशील बिरुली गिर गए। सुशील को गंभीर चोटें आईं और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 22 May 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजा राम गुप्ता ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया

चाईबासा। चाईबासा स्थित बस स्टैंड चौक के समीप पुराने जेल गेट के पास गुरुवार को दिन के 1:30 बजे एक सफेद रंग के छोटा हाथी वाहन के लापरवाह चालक द्वारा वाहन का गेट अचानक खोल दिए जाने के कारण मार्ग में पीछे से पल्सर बाइक से आ रहे मंझारी थाना अंतर्गत मेरोमहोनर गांव निवासी शिव शंकर गोप एवं उनकी भाभी सुशील बिरुली (35) गेट से टकराकर बाइक सहित मार्ग में गिर गई। बाइक शिव शंकर गोप चला रहे थे। घटना में सुशील बिरुली के कमर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई, जिससे वह मार्ग में ही अचेत हो गई।

घटना के बाद छोटा हाथी का वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने बस स्टैंड के दुकानदार अरविंद यादव के सहयोग से टोटो वाहन से जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। तथा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हंसदा को घटना की जानकारी देकर इलाज की व्यवस्था कराई।जहां चिकित्सकों के देखरेख में महिला का इलाज चल रहा है। जख्मी महिला सुशीला बिरुली अपने देवर शिव शंकर गोप के साथ पल्सर बाइक से नया कूलर खरीद कर डोंकासाईं अपने बहन के घर जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।