jaipur metro phase 2 will start soon know about route and stations जयपुर मेट्रो फेज-2 का डीपीआर मंजूर, जल्द शुरू होगा काम, क्या रूट और कितने स्टेशन होंगे, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़jaipur metro phase 2 will start soon know about route and stations

जयपुर मेट्रो फेज-2 का डीपीआर मंजूर, जल्द शुरू होगा काम, क्या रूट और कितने स्टेशन होंगे

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेट्रो फेज-2 का काम जल्द शुरू होने वाला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीपीआर को मंजूरी दे दी है। अब इसे केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं इसके रूट और स्टेशनों के बारे में।

Subodh Kumar Mishra भाषा, जयपुरThu, 22 May 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर मेट्रो फेज-2 का डीपीआर मंजूर, जल्द शुरू होगा काम, क्या रूट और कितने स्टेशन होंगे

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेट्रो फेज-2 का काम जल्द शुरू होने वाला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीपीआर को मंजूरी दे दी है। अब इसे केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं इसके रूट और स्टेशनों के बारे में।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो फेज-2 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूर दे दी है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद डीपीआर को केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय से अनुमोदन के लिए भिजवाया गया है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025-26 के राज्य बजट में सरकार ने जयपुर मेट्रो के फेज-2 का काम हाथ में लिए जाने की घोषणा की थी। आधिकारिक बयान के अनुसार यह परियोजना न केवल जयपुर के लोगों के सफर को सुगम बनाएगी, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था और निवेश की संभावनाओं को भी नई ऊंचाई प्रदान करेगी।

इस परियोजना का क्रियान्वयन राज्य एवं केंद्र सरकार की नई 50-50 संयुक्त उद्यम कंपनी राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा। यह कंपनी जयपुर शहर की सभी वर्तमान और भविष्य की मेट्रो परियोजनाओं की जिम्मेदारी निभाएगी। लगभग 12 हजार 260 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना के लिए एडीबी और एआईआईबी ने वित्तीय ऋण प्रदान करने की सहमति दी है।

यह परियोजना जयपुर शहर के टोडी मोड से प्रह्लादपुरा तक प्रस्तावित है। इसकी लंबाई लगभग 42.80 किलोमीटर होगी। इसमें कुल 36 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें से 34 एलीवेटेड और दो अंडरग्राउंड होंगे। यह कॉरिडोर शहर के प्रमुख आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षणिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों जैसे वीकेआई औद्योगिक क्षेत्र तथा सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा।