Approval Sought for 30 000 Crore Road Projects in Bihar बिहार की 30 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का मार्गरेखन तैयार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsApproval Sought for 30 000 Crore Road Projects in Bihar

बिहार की 30 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का मार्गरेखन तैयार

राज्य की 30 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का एलाइनमेंट तैयार हो गया है। डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रमुख सड़कों में पटना-औरंगाबाद और पटना-गया डोभी रोड शामिल हैं। पथ निर्माण मंत्री ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
बिहार की 30 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का मार्गरेखन तैयार

राज्य की 30 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का एलाइनमेंट (मार्गरेखन) तैयार हो गया है। इसकी मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। साथ ही अब इन सड़कों की डीपीआर (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। जिन सड़कों का एलाइनमेंट बनकर तैयार हो गया है, उसमें पटना-औरंगाबाद, बरबीघा-जमुई-बांका-पंजवारा, बेतिया-बगहा, बरियारपुर-जमुई-देवघर, अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ, भिठ्ठामोड़-नरहिया, हाजीपुर-मुसरीघरारी प्रमुख है। गुरुवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इन सड़कों का निर्माण अविलंब शुरू करने को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सचिव बी कार्तिकेय धनजी सहित पथ निर्माण, एनएचएआई और सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे।

मौके पर मंत्री ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करना और डीपीआर प्रक्रिया के निर्माण में तेजी लाना है। लगभग 30 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का संरेखण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब इन योजनाओं की डीपीआर तैयार की जा रही है। इनमें से कई योजनाओं का कार्य जल्द ही धरातल पर सुचारू हो जायेगा। सभी संवेदकों को सख्त हिदायत दी गयी है कि कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। मंत्री ने पटना-गया डोभी रोड, औरंगाबाद-दाउदनगर चार लेन बाईपास, अनीसाबाद-एम्स समेत कई अहम योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अनीसाबाद चौराहे से पटना एम्स तक छह लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। इससे पटनावासियों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, पटना से गया जाने वाले यात्रियों को भी सहूलियत हो गयी है। पटना-गया-डोभी फोर लेन सड़क से 90 मिनट में लोग पटना से गया की यात्रा तय कर रहे हैं। पथ निर्माण विभाग राज्य के हर कोने में कनेक्विटी पर काम कर रहा है। पटना-गया-डोभी परियोजना की लागत 1910.083 करोड़ है, जिनमें पांच आरओबी, 20 अंडरपास, चार फ्लाइओवर और आठ बाइपास शामिल हैं। पटना-गया-डोभी राजमार्ग का निर्माण तीन अलग-अलग पैकेजों में पूरा किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।