ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल, यात्री हो रहे परेशान
लीड या सेकेंड लीड::::::::जंक्शन पर सामानों के साथ ट्रेनों का इंतजार करते रेलयात्री। बरौनी, निज संवाददाता। गर्मी के सीजन में ट्रेनों में कंफर्म सीट बु

बरौनी, निज संवाददाता। गर्मी के सीजन में ट्रेनों में कंफर्म सीट बुक करना रेल यात्रियों के लिए कठिन साबित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टी चल रही है। साथ ही, शादी-विवाह का भी सीजन होने से और सीबीएसई के बच्चों के बिहार से बाहर के राज्यों में नामांकन कराने के लिए बड़े पैमाने पर लोग ट्रेनों द्वारा सफर कर रहे हैं। कई लोगों ने तो गर्मी छुट्टी में किसी खास जगह पर घूमने के लिए जाने के लिए पहले ही ट्रेन टिकट की बुकिंग करा ली है। ऐसे में इस चालू माह मई में ट्रेनों में काफी भीड़भाड़ देखने को मिल रही है।
गर्मी के सीजन में ट्रेनों में कंफर्म टिकट बुक करना काफी मुश्किल काम होता है। इस सीजन में तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना भी कोई आसान काम नहीं होता। ऐसे में गर्मी के सीजन में भारी भीड़-भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो यात्रियों के लिए नाकाफी साबित हो रही है। हर वर्ष की तरह इस बार भी गर्मी की छुट्टियों में लोग परिजनों के साथ बाहर जाने का प्लान बनाया हैं। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां के बाद शिमला, मनाली जैसे हिल स्टेशनों के साथ ही तीर्थयात्रा का सफर भी शुरू है। वहीं, शादी समारोह में शामिल होने के लिए ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। प्रीमियम ट्रेनों के अलावा, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में कंफर्म टिकट की मांग इतनी बढ़ गई है कि लोगों को टिकट ही नहीं मिल पा रहा है। प्रतीक्षा सूची इतनी लंबी हो गई है कि कंफर्म होने की गुंजाइश नाम मात्र भी नहीं दिख रही है। ट्रेनों में बड़ी संख्या में अग्रिम आरक्षित टिकट कराने के कारण द्रुतगामी ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है और नो-रूम की स्थिति बन गई है। ऐसे में वैशाली, दादर गुवाहाटी, नार्थ ईस्ट, बागमती, राजधानी जैसी ट्रेनों में यात्रियों को तत्काल टिकट तक नहीं मिल पा रहा है। मजबूरन उन्हें यात्रा करने का इरादा छोड़ना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण स्कूलों में गर्मी की छुट्टी व शादी-विवाह का मौसम होने के कारण यह समस्या बनी हुई है। अधिकतर ट्रेनों में अगले कई दिनों तक यानी जुलाई माह तक के लिए बर्थ उपलब्ध नहीं है। इससे एडवांस में सीट का रिजर्वेशन नहीं कराने वाले यात्री ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। नतीजतन ट्रेनों में भीड़ के कारण जनरल व स्लीपर बोगियों में चढ़ना-उतरना मुश्किल होता जा रहा है। ट्रेन में बैठने व उतरने में लोगों में कहासुनी तक होने लगी है। स्पेशल ट्रेनों में भी तुरंत टिकट हो जाता है फुल रेल प्रशासन द्वारा महानगर जाने वाले यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए बरौनी होकर आधे दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन स्पेशल ट्रेन के अपडेट होते ही इसका भी टिकट तुरंत फुल हो जा रहा है। खासकर दिल्ली, गुजरात, बेंगलुरु, असम आदि जगहों के टिकट के लिए काफी मारामारी की स्थिति बनी है। दिल्ली में पढ़ाई करने वाले छात्र बरौनी निवासी मोहित कुमार, श्याम कुमार, रोशनी, पल्लवी आदि ने बताया कि तीन दिनों से तत्काल टिकट के लिए आईआरसीटीसी के साइट से लेकर रिज़र्वेशन विंडो तक प्रयास कर रहे हैं लेकिन टिकट मिलना मुश्किल बना है। अब वे लोग पटना से दिल्ली के लिए एजेंट के माध्यम से कंफर्म टिकट लेने के जुगाड़ में लगे हैं। ऐसे में बिना कंफर्म टिकट लोगों को परदेस जाने में कितनी कठिनाई हो रही है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बरौनी होकर चल रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बरौनी होकर आधे दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।जानकारी के मुताविक रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल 30 जून तक रानी कमलापति से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को व सहरसा-रानी कमलापति आगामी 01 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चल रही है। पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल 24 मई तक प्रत्येक शनिवार को पोत्तनूर यानि कोयंबटूर से व बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से चलेगी। आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी। जोगबनी-आनंद विहार 12 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। नई दिल्ली-सहरसा 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरूवार व सोमवार को चलेगी। सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को चलेगी। उधना-बरौनी स्पेशल 29 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। बरौनी-उधना स्पेशल 30 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इसके अलावा रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस के साथ साथ उधना-जयनगर 29 जून तक प्रत्येक रविवार को व जयनगर-उधना 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। कहते हैं अधिकारी रेल प्रशासन द्वारा रेलयात्रियों की बेहतर सुविधा को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। इससे रेल यात्रियों को काफी लाभ मिल रहा है। सरस्वती चंद्र,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी,हाजीपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।