सुपर ओवर में जीत दर्ज कर एचसीए पायोनियर फाइनल में
गाजियाबाद में चल रहे संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में एचसीए पायोनियर ने सुपर ओवर में गोल्डन हाकस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। सामंत जाखर ने सेमीफाइनल में 82 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच...

गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को एचसीए पायोनियर ने सुपर ओवर में गोल्डन हाकस को हरा फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में 82 रन की पारी खेलने के लिए सामंत जाखर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में टॉस जीतकर गोल्डन हाकस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 25 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन का स्कोर बनाया। अंकित कुमार ने सबसे ज्यादा 52 रन,केशव ने 44,जसकरण ने 25 रन की पारी खेली। पीयूष और विवेक को दो-दो विकेट मिला। लक्स का पीछा करने मैदान पर उतरी एचसीए पायोनियर लक्ष्य के करीब पहुंचकर 25 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन पर ही रुक गई।
इससे मुकाबला सुपर ओवर तक चला गया।उसकी तरफ से सामंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 82 रन की पारी खेली।इसके अलावा अर्श कबीर ने 65 रन,युगल सैनी ने 25 रन बनाए। इसके बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीए पायोनियर ने एक ओवर में 20 रन बनाए।21 रन को हासिल करने उतरी गोल्डन हाकस की टीम एक ओवर में एक विकेट पर 10 रन ही बना सकी।जिसके सात एचसीए पायोनियर ने मुकाबला जीत फाइनल में स्थान बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।