Striking ASHA Workers Demand Fair Compensation from Government हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं ने विधायक को मांग पत्र सौंपा, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsStriking ASHA Workers Demand Fair Compensation from Government

हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं ने विधायक को मांग पत्र सौंपा

हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल विधायक सूर्यकांत से मिला और अपनी मांगों का पत्र सौंपा। आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की मेरूदंड हैं, लेकिन उन्हें उपेक्षित किया गया है। 2023 में 2500 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 22 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं ने विधायक को मांग पत्र सौंपा

नावकोठी, निज संवाददाता। हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक सूर्यकांत से गुरुवार को मिलकर मांग पत्र सौंपा है। श्री पासवान ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की मेरूदंड है। स्वास्थ्य विभाग के संचालित सभी कार्यक्रमों में इनकी अहम भागीदारी होती है। इनके द्वारा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने की बदौलत ही संचारी रोग तथा गैर संचारी रोग पर नियंत्रण पाने में कामयाब हुए हैं। संस्थागत प्रसव के बदौलत शिशु, मातृ मृत्यु दर में कमी आई है। सरकारी स्वास्थ्य सस्थानों में आनेवाले रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। राज्य सरकार द्वारा इन्हें ही उपेक्षित किया जाता है। 2023 में 32 दिनों की हड़ताल के बाद सरकार से इन्हें प्रोत्साहन राशि के स्थान पर 2500 रुपये प्रति माह मानदेय देने का लिखित समझौता हुआ था।

उस समझौते को आज तक लागू नहीं किया गया है। सरकार की मंशा साफ नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं को वाजिब हक दिलाने के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ राजेन्द्र शर्मा, चंद्रभूषण चौधरी, नसीम रब्बानी, चंद्रमणि भारती व अन्य हड़ताली आशा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।