शाम्हो के कल्याण सिंह विद्यालय की जमीन का चौथी बार में हुआ डाक
शाम्हो प्रखंड के पीएम श्री कल्याण सिंह 2 विद्यालय की 14 बीघा कृषि योग्य भूमि का चौथी बार सफल बंदोवस्ती हुई। अंचल अधिकारी ने डाक की तिथि तय की। तीन किसानों ने जमानत राशि जमा कर भूमि की बोली लगाने की...

सिंघौल, निज संवाददाता। शाम्हो प्रखंड स्थित पीएम श्री कल्याण सिंह 2 विद्यालय के लगभग 14 बीघा कृषि योग्य भूमि जमीन का बन्दोवस्ती चौथी बार में सफल हुआ। अंचल अधिकारी शाम्हो के द्वारा बुधवार को डाक की तिथि निर्धारित की गयी थी। किसान कारेलाल चौधरी, रामवृक्ष सिंहा, गंगाराम यादव, सिकन्दर यादव, महेश चौधरी, मनोज यादव, चन्द्रशेखर यादव आदि मौजूद थे। अंचल कर्मी सुजीत कुमार सुदर्शन एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमारभारती द्वारा जमानत की राशि न्यूनतम 18 हजार 700 रूपये रखी गई। तीन किसानों ने जमानत की राशि जमा कर जमीन की बोली लगाने को तैयार हुए। न्यूनतम राशि एक लाख 87 हजार 110 रुपये से बोली लगान को अंचल कर्मी द्वारा कहा गया।
जिसमे डाक की अधिकतम बोली एक लाख सतासी हजार तीन सौ पचास रुपये की बोली लगाकर किसान गंगाराम यादव ने एकवर्ष-2025-2026 के लिए जमीन की बंदोवस्नाती अपने नाम कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।