Violent Clash in Khalilpur Village Over DJ Dispute Leaves Multiple Family Members Injured डीजे बजाने को लेकर खलीलपुर में खूनी संघर्ष, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsViolent Clash in Khalilpur Village Over DJ Dispute Leaves Multiple Family Members Injured

डीजे बजाने को लेकर खलीलपुर में खूनी संघर्ष

Sambhal News - धनारी क्षेत्र के खलीलपुर गांव में डीजे बजाने को लेकर विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। चूरामन ने 4 वर्षीय बच्चे को धक्का दिया, जिसके बाद मीना और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ। पुलिस ने आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 22 May 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
डीजे बजाने को लेकर खलीलपुर में खूनी संघर्ष

थाना धनारी क्षेत्र के खलीलपुर गांव में मंगलवार को डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले बैठा, जिसमें एक ही परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मीना पत्नी गिरराज के घर के सामने हुई, जहां पड़ोसी चूरामन पुत्र घासीराम डीजे बजा रहा था। डीजे बजाने के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि चूरामन लड़ते-झगड़ते मीना के दरवाजे तक पहुंच गया और वहीं बैठे 4 वर्षीय मासूम को धक्का दे दिया। बच्चे को धक्का देने पर मीना और परिवार के अन्य सदस्यों ने विरोध जताया।

जिसके बाद चूरामन, पुसिया, अमर सिंह और डालुआ ने मिलकर मीना, उनके पति गिरराज, देवर सत्यवीर तथा बेटियों शिवानी और हिमांशी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना मिलते ही डायल 112 और धनारी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए IPC की धारा 333, 115(2), 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, सभी आरोपियों को शांति भंग की आशंका के चलते धारा 170 बीएनएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।