Forest Department Recovers 22 Hectares of Encroached Land in Ramnagar रामनगर में 22 हेक्टेयर वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया , Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsForest Department Recovers 22 Hectares of Encroached Land in Ramnagar

रामनगर में 22 हेक्टेयर वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया

रामनगर के आमपोखरा रेंज के तुमड़िया खत्ता क्षेत्र में वन विभाग ने 22 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। 18 परिवारों ने बेदखली के आदेश के बाद भी हटने से इंकार किया, लेकिन पुलिस के सहयोग से वन विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरThu, 22 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
रामनगर में 22 हेक्टेयर वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया

रामनगर। संवाददाता तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के तुमड़िया खत्ता क्षेत्र में वन विभाग ने 22 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। बेदखली के आदेश के बाद भी कब्जा कर बैठे 18 परिवार हटने को तैयार नहीं थे। पुलिस के सहयोग से वन विभाग ने तारबाड़ कर कब्जाई भूमि अपने कब्जे में ले लियाहै। गुरुवार को वन विभाग की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। हालांकि बसे गुर्जर परिवार के लोगों ने हल्का फुल्का विरोध का प्रयास किया, लेकिन वन विभाग ने अतिक्रमण कर कब्जाई जमीन को ट्रैक्टरों की मदद से जोत कर अपने कब्जे में ले ली।

एसडीओ संदीप गिरी ने बताया कि प्रभाग में कहां कहा अतिक्रमण किया गया है, भूमि को चिन्हित करने का काम चल रहा है। बताया कि तुमड़िया खत्ता में कई बार चेतावनी के बाद भी भूमि को खाली नहीं किया जा रहा था। बताया कि 14 परिवारों को हटा दिया है। बाकी पर कार्रवाई चल रही है। करीब 22 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि प्रभाग से अभी और अतिक्रमण हटाने है। जो लोग स्वयं नहीं हटेंगे। उन्हें पुलिस की मदद से हटाया जाएगा। इस मौके पर एसडीओ मनीष जोशी, रेंजर जेपी डिमरी, पूरन सिंह खनायत, देवेंद्र रजवार, वीरेंद्र अधिकारी, मालधन पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे। फोटो 22आरएमएन02पी-तुमड़िया खत्ता में तारबाड़ कर कब्जाई वन विभाग की भूमि को ट्रैक्टर से जोत कर अतिक्रमण मुक्त कराते अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।