Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAnmol Industries Hosts Distributor Conference in Agra Launches New Products
वितरक सम्मेलन में नए उत्पाद लांच
Agra News - अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ताजनगरी फेज 2 में एक होटल में वितरक सम्मेलन आयोजित किया। इस कार्यक्रम में साझेदारियों और विकास लक्ष्यों का जश्न मनाया गया। उत्कृष्टता को सम्मानित किया गया और अनमोल बॉर्बन,...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 22 May 2025 08:35 PM

पैकेज्ड फूड कंपनी अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को ताजनगरी फेज 2 स्थित एक होटल में वितरक सम्मेलन का आयोजन किया। उड़ान: संकल्प सबकी प्रगति थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में मजबूत साझेदारियों, साझा उपलब्धियों और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए दूरगामी विकास लक्ष्यों का उत्सव मनाया गया। उत्कृष्टता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनमोल बॉर्बन, डार्को (प्रीमियम डार्क चॉकलेट क्रीम बिस्किट्स) आदि उत्पाद लांच किए गए। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित चौधरी, हेड सेल्स राम सिन्हा, जोनल हेड सुब्रतो डे, आरएसएम विनय दुबे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।