India to Install 72 000 New Electric Vehicle Charging Stations with Mobile App Support चार्जिंग स्टेशन की सुपर ऐप के जरिए मिलेगी सटीक जानकारी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia to Install 72 000 New Electric Vehicle Charging Stations with Mobile App Support

चार्जिंग स्टेशन की सुपर ऐप के जरिए मिलेगी सटीक जानकारी

- देश में 72 हजार चार्जिंग स्टेशन का अतिरिक्त नेटवर्क किया जाएगा खड़ा नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
चार्जिंग स्टेशन की सुपर ऐप के जरिए मिलेगी सटीक जानकारी

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बेहतर तरीके से चार्जिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। अगले एक वर्ष के अंदर देश भर में दो हजार करोड़ रुपये की लागत से 72 हजार नए इलेक्ट्रिक चार्जिंग लगाए जाएंगे। यात्रियों को चार्चिंग स्टेशन एवं प्वाइंट की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। इसके लिए सरकार अलग से एक मोबाइल ऐप लेकर आएगी। केंद्र सरकार ने चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए राज्य सरकार, विभिन्न विभागों और मंत्रालय के बीच समन्वय रखने का जिम्मा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल ) को सौंपा है। बीएचईएल नोडल एजेंसी के तौर पर काम करेगी, जो यह सुनिश्चित करेगी कि राज्यों में चार्जिंग स्टेशन को लागने का काम तेजी से शुरू हो।

इसके साथ ही, बीएचईएल की तरफ से एक सुपर ऐप तैयार की जाएगी। ऐप पर हर चार्जिंग स्टेशन की विस्तृत जानकारी होगी। इस ऐप के जरिए इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करने वाले लोग सटीक जानकारी मिल पाएगी। अभी तक अलग-अलग कंपनियों के ऐप है, जिन पर उन्हीं कंपनियों से संबंधित चार्जिंग स्टेशन की जानकारी उपलब्ध होती है लेकिन सुपर ऐप पर सभी की जानकारी उपलब्ध होगी। दरअसल केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के आम बजट में पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत चार्जिंग स्टेशन के लिए दो हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट की व्यवस्था की थी लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी इस काम में कोई ठोस प्रगति दिखाई नहीं देती है। ऐसे में काम को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने बीएचईएल को नोडल एजेंसी नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी होगी। --------- कहां पर लगाए जाएंगे नए चार्जिंग स्टेशन चार्जिंग स्टेशन को लगाने के लिए अभी तक देशके 50 नेशनल हाइवे कॉरिडोर, मेट्रो शहरों में हाई-ट्रैफिक एरिया, टोल प्लाजा, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ऐसे स्थानों को चुना जाएगा, जहां पर वाहनों का आवागमन अधिक है लेकिन पर्याप्त जगह उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।