कमला पबड़ा जाने वाली सड़क पर बह रहा गंदा पानी
मंझौल में संगत टोला से कमला पवड़ा जाने वाली सड़क पर कब्रिस्तान के पास कई वर्षों से गंदा पानी बह रहा है। इस कारण विद्यार्थियों और आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क भी टूटी हुई है और...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 22 May 2025 08:36 PM

मंझौल। संगत टोला मंझौल होकर कमला पवड़ा जाने वाली सड़क पर कब्रिस्तान के पास वर्षों से गंदा पानी बहने से लोग परेशान हैं। प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थियों एवं आम लोगों को गंदा पानी होकर गुजरना पड़ता है। सड़क बिल्कुल टूटा हुआ है। दुर्गंध के कारण गंदा पानी से गुजरना मुश्किल होता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के उपेक्षा का यह शिकार है। पबड़ा निवासी शिक्षक दीपक झा ने बताया कि मंझौल संगत टोला से कमला होते हुए पबड़ा माध्यमिक विद्यालय मंझौल एक में लगभग 1000 बच्चे पढ़ते हैं। उनके आने का मुख्य सड़क यही है। उन्होंने सड़क की मरम्मत की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।