Tragic Accident on Kashi Pur-Buakhali Highway Woman Dies 6 Injured बीरोंखाल में वाहन खाई में गिरा, दौ की मौत, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsTragic Accident on Kashi Pur-Buakhali Highway Woman Dies 6 Injured

बीरोंखाल में वाहन खाई में गिरा, दौ की मौत

काशीपुर-बुआखाल हाइवे पर बुधवार की रात को दिल्ली से थलीसैंण की ओर जा रहा बोलेरो वाहन जिवई के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 22 May 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
बीरोंखाल में वाहन खाई में गिरा, दौ की मौत

काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर बुधवार की रात को दिल्ली से थलीसैंण की ओर जा रहा वाहन जिवई के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। एक घायल ने देर रात को उपचार के दौरान रामनगर में दम तोड़ दिया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकाला। अंधेरे में रेस्क्यू करने पर पुलिस व लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों को तत्काल आर्थिक मदद देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए है।

थलीसैंण के थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि दिल्ली से थलीसैंण के भंडेली जा रहा वाहन जिवई के पास एक बाइक को साइड देने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर पूर्वी नयार नदी में जा गिरा। बताया गया है कि दुर्घटना में बिलेश्वरी देवी पत्नी खुशाल सिंह निवासी ग्राम नानस्यूं पजियाणा, 55 वर्ष ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि संदीप उर्फ सन्नी, 30 वर्ष पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम कुंड ने रामनगर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस सड़क दुर्घटना में अक्षरा उम्र-13 वर्ष पुत्री सुनील निवासी ग्राम नानस्यूं पजियाणा, दिपांशु, 9 वर्ष, वाहन चालक मनवर सिंह, 38 वर्ष, निवासी मासों, बालेश्वरी देवी, 62 वर्ष, ग्राम भण्डेली, बथुली देवी, 62 वर्ष घायल हो गए। वहीं, बीरोंखाल के सीएससी प्रभारी डा.शैलेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बालेश्वरी देवी, बचुली देवी, मनवर सिंह, संदीप को रामनगर रेफर किया गया। जहां संदीप ने देर रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया कि मृतक महिला का अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।