A high fi sex racket was going on in a hotel in Bareilly 10 arrested including 7 girls receptionist also included बरेली के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 7 लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार, शक्तिवर्धक दवाएं भी पकड़ाईं, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsA high fi sex racket was going on in a hotel in Bareilly 10 arrested including 7 girls receptionist also included

बरेली के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 7 लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार, शक्तिवर्धक दवाएं भी पकड़ाईं

यूपी के बरेली में होटल में छापा मारकर पुलिस ने हाईफाई सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। मौके से पुलिस ने 7 युवतियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। होटल की रिसेप्शनिस्ट खुद रैकेट में शामिल थी। मौके से शक्तिवर्धक दवाओं समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं।

Yogesh Yadav बरेली, वरिष्ठ संवाददाता।Wed, 21 May 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
बरेली के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 7 लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार, शक्तिवर्धक दवाएं भी पकड़ाईं

यूपी के बरेली में इज्जतनगर पुलिस ने पीलीभीत बाईपास संजय नगर स्थित संभव होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। बुधवार को पुलिस ने छापा मारा तो होटल में हड़कंप मच गया। मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें सात लड़कियां शामिल हैं। सेक्स रैकेट की सरगना और एजेंट मौके से भाग निकले। आरोपियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि संभव होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने बुधवार को घेराबंदी कर 10 लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला है कि जिस्मफरोशी में शामिल लड़कियां जयपुर, कोलकाता, लखनऊ और झारखंड की रहने वाली हैं। मौके से शक्ति वर्धक दवाओं समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं।

सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला ने एजेंट के जरिये उनको बुलाया था। ग्राहक से सौदा तय होने के बाद आधा हिस्सा संचालिका को मिलता था। होटल में छापेमारी सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह, एसआई जावेद अली, ब्रहमपाल सिंह, चंचल, डॉली सैनी सहित अन्य लोग शामिल रहे। बता दें कि रविवार को कर्मचारीनगर के गैलेक्सी स्पा की आड़ में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। वहां से छह कॉलगर्ल और दो युवक गिरफ्तार किए गए थे।

ये भी पढ़ें:शादी के सात दिन बाद ही पति को छोड़ देवर संग रहने की जिद, मजबूरी में परिवार तैयार

होटल की रिसेप्शनिस्ट भी सेक्स रैकेट में शामिल

होटल के रिसेप्शन पर बैठने वाली युवती भी सेक्स रैकेट में शामिल थी। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह होटल में आने वाले पुरुषों को बिना पहचान पत्र लिए कमरा देती थी। कमरे की बुकिंग घंटे के हिसाब से होती थी। इसके साथ ही वह लड़कियों से कस्टमर की सेटिंग में भी शामिल थी। गिरफ्तार लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि एजेंट के जरिये संभव होटल तक पहुंची थी।

ये भी पढ़ें:यूपी में फिर एनकाउंटर, भूर्रे के बाद उसका साथी एक लाख इनामी ज्ञान चंद्र मारा गया

संचालिका और एजेंट की तलाश में जुटी पुलिस

सेक्स रैकेट संचालिका और एजेंट फरार हैं। दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला मेघा सिटी की रहने वाली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। उसके मोबाइल नंबर की भी डिटेल खंगाली जा रही है। जांच में पता चला है कि छोटी विहार की रहने वाली रेशमा उसकी एजेंट है। वही महिलाओं को लेकर आती थी और होटल तक पहुंचाती थी।

मौके पर मिली आपत्तिजनक सामग्री सील

पुलिस को मौके पर 82500 रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन, सेक्सवर्धक दवाएं, मेकअप सामग्री समेत कई आपत्तिजनक सामान मिला है। इसके साथ ही दो रजिस्टर मिले हैं। एक रजिस्टर खास उन ग्राहकों के लिए बनाया गया था जिनको बिना पहचान पत्र दिखाए ही कमरा मिलता था। पुलिस रजिस्टर की भी जांच कर रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |