ताजा पानी बंटवारे का चक्र शुरू होने पर हरियाणा को पानी छोड़ा
नंगल में बुधवार से ताजा पानी वितरण चक्र शुरू हुआ। हरियाणा को भाखड़ा-नांगल बांध से पानी छोड़ा गया, जबकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पिछले 20 दिनों से चल रहे धरने को समाप्त कर दिया। हरियाणा ने...

नंगल (रूपनगर), एजेंसी। ताजा पानी वितरण चक्र बुधवार से शुरू होने पर भाखड़ा-नांगल बांध से हरियाणा को पानी छोड़ा गया। उधर, हरियाणा को अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के निर्णय के विरोध में पिछले 20 दिनों से धरना दे रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना धरना वापस ले लिया है। हालांकि, हरियाणा 8,500 क्यूसेक पानी की मांग कर रहा था, लेकिन पंजाब ने 4,000 क्यूसेक पानी की अनुमति दी। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने पिछले सप्ताह एक बैठक में फैसला किया कि पंजाब को 17,000 क्यूसेक, हरियाणा को 10,300 क्यूसेक और राजस्थान को 12,400 क्यूसेक पानी मिलेगा। इस बीच, नंगल में एक रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा को बुधवार से पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं फिर से हरियाणा के अधिकारियों से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने के लिए कहना चाहता हूं। पंजाब से अधिक पानी की उम्मीद न करें। मान ने कहा कि बुधवार को समाप्त हुए पिछले जल चक्र में हरियाणा को 15.06 लाख क्यूसेक पानी आवंटित किया गया था, लेकिन उन्होंने दावा किया कि उसने 16.48 लाख क्यूसेक का उपयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।