देहरादून के अस्पतालों में आयुष्मान योजना के इंसेंटिव बांटने में गड़बड़ी,कई पर गिरेगी गाज
राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से साल में करीब 150 करोड़ का भुगतान किया गया। जिसका 15 प्रतिशत करीब 20 करोड़ इंसेटिव के रूप में बांटा गया। लेकिन समान वितरण न होने की वजह से कई अस्पतालों के कर्मचारियों में नाराजगी है।

उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाले इंसेटिव वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। जिसका संज्ञान लेते हुए शासन ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन को सख्त हिदायत जारी की है।
दरअसल,आयुष्मान योजना में मरीजों के इलाज के बदले राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों को क्लेम का भुगतान करता है। जिसका 15 प्रतिशत मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों में वितरित किया जाता है। लेकिन शिकायत मिली है कि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन इसमें जमकर मनमानी कर रहे हैं। मानकों के इतर किसी को ज्यादा तो किसी को कम भुगतान दिया जा रहा है। दून मेडिकल कॉलेज में कई कर्मचारियों ने प्राचार्य से इसकी शिकायत भी की है। इसी तरह की शिकायतें शासन भी पहुंची हैं।
राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से साल में करीब 150 करोड़ का भुगतान किया गया। जिसका 15 प्रतिशत करीब 20 करोड़ इंसेटिव के रूप में बांटा गया। लेकिन समान वितरण न होने की वजह से कई अस्पतालों के कर्मचारियों में नाराजगी है। इधर प्राधिकरण के सूत्रों का कहना है कि यदि इंसेटिव वितरण मानकों के अनुसार नहीं किया गया तो इसका आयुष्मान योजना पर बुरा असर पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।