UAE created history in Sharjah defeated Bangladesh for the first time in a T20I series सीरीज जीतने का 1% भी चांस नहीं था…BAN ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, UAE ने रच दिया इतिहास, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़UAE created history in Sharjah defeated Bangladesh for the first time in a T20I series

सीरीज जीतने का 1% भी चांस नहीं था…BAN ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, UAE ने रच दिया इतिहास

UAE vs BAN टी20 सीरीज पहले के कार्यक्रम के अनुसार सिर्फ दो मैच की थी। इस सीरीज की शुरुआत 17 मई को हुई थी। पहला टी20 मेहमानों ने 27 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
सीरीज जीतने का 1% भी चांस नहीं था…BAN ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, UAE ने रच दिया इतिहास

संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने बुधवार, 21 मई की रात बांग्लादेश को तीसरे T20I में धूल चटाकर इतिहास कर दिया है। शारजाह में खेले गए इस मैच को 7 विकेट से जीतकर टीम ने मेहमानों को तीन मैच की सीरीज में 2-1 से मात दी। यूएई ने इसी के साथ बांग्लादेश के खिलाफ पहली सीरीज जीती। यूएई के पास यह सीरीज जीतने का 1 प्रतिशत चांस भी नहीं था, मगर बांग्लादेश ने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारकर इस शर्मनाक हार को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें:वो 2 ओवर जिसने चकनाचूर किया DC के प्लेऑफ का सपना, 20 ओवर पहले ही तय हो गई थी हार

UAE vs BAN टी20 सीरीज पहले के कार्यक्रम के अनुसार सिर्फ दो मैच की थी। इस सीरीज की शुरुआत 17 मई को हुई थी। पहला टी20 मेहमानों ने 27 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच के बाद बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान IPL खेलने भारत पहुंच गए।

1% चांसेस भी नहीं थे कि बांग्लादेश का यह सीरीज हारे, क्योंकि सीरीज में सिर्फ दो ही मैच खेले जाने थे। यूएई अगर दूसरा मैच जीतता भी है तो ज्यादा से ज्यादा सीरीज ड्रॉ हो सकती थी।

ये भी पढ़ें:उसने मुझे प्यारी से कहानी…SKY ने किसे डेडिकेट किया अपने POTM का अवॉर्ड?

मगर पाकिस्तान दौरे पर अनिश्चितता के बादल छाए होने की वजह से BCB ने यूएई से सीरीज में 1 और मैच जोड़ने की मांग की, ताकि यह सीरीज लंबी चल सके। यहां से UAE के लिए गेम पलटा।

दूसरे T20I में 206 रनों का टारगेट 2 विकेट और 1 गेंद रहते चेज कर UAE ने ना सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि सीरीज में रोमांच का तड़का भी लगाया।

अब तीसरे वनडे में मेजबानों पर बांग्लादेश को 7 विकेट से आसान जीत दर्ज कर इतिहास रचा और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सीरीज में एक और मैच नहीं बढ़ाता तो मेहमान टीम को इस शर्मनाक हार का सामना नहीं करना पड़ा।

UAE ने यह पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ दूसरी सीरीज जीती है। इससे पहले टीम ने आयरलैंड को 2021 में हराया था।

कैसा था UAE vs BAN तीसरे T20I का रोमांच

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए। मेहमान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज तनजीद हसन और विकेट कीपर जैकर अली ने क्रमश: 40 और 41 रनों की पारी खेली। यूएई के लिए हैदर अली ने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 7 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए, इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला।

163 रनों के टारगेट का पीछा मेजबानों ने 7 विकेट और 5 गेंदें शेष रहते आसानी से किया। UAE की रनचेज के हीरो अलिशान शराफू रहे जिन्होंने 68 रनों की नाबाद पारी खेली, उनका साथ आसिफ खान ने 41 रनों की पारी खेलकर दिया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |