many naxalites killed in chhattisgarh bijapur by jawans छत्तीसगढ़ में नक्सल पर फिर वार, ढेर कर दिए गए 5 और नक्सली, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़many naxalites killed in chhattisgarh bijapur by jawans

छत्तीसगढ़ में नक्सल पर फिर वार, ढेर कर दिए गए 5 और नक्सली

छत्तीसगढ़ नक्सलियों पर लगातार ऐक्शन जारी है। यहां के बीजापुर नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पामेड़ थाना क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में जवानों 5 नक्सलियों को मार गिराया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में नक्सल पर फिर वार, ढेर कर दिए गए 5 और नक्सली

छत्तीसगढ़ नक्सलियों पर लगातार ऐक्शन जारी है। यहां के बीजापुर नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पामेड़ थाना क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में जवानों पांच नक्सलियों को मार गिराया है। यहां एक दिन पहले जवानों ने एक करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तुमरेल क्षेत्र में माओवादियों के जमावड़े के सूचना पर 21 मई को जिला सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन पर रवाना हुई है। अभियान के दौरान आज सुबह नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी मोर्चा संभाला। सुरक्षाबलों एवं माओवादियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है।

एएसपी उमेश गुप्ता ने बताया कि मुठभेड़ सुबह से रुक-रुक कर जारी है। जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है। अब तक की मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। एक नक्सली का शव और एक हथियार बरामद किया गया है। दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। फिलहाल मुठभेड़ स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षाबलों की सघन सर्चिंग जारी है। अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी पुलिस द्वारा दी जाएगी।

बता दें कि बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर तुमरेल क्षेत्र माओवादियों की सक्रियता वाला इलाका माना जाता है। सुरक्षा एजेंसियों को मिली खुफिया सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया। इस क्षेत्र में नक्सल मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। बता दें कि एक दिन पहले नारायणुर जिले के अबूझमाड़ में 27 नक्सलियों को एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया है। नक्सलियों का चीफ डेढ़ करोड़ का इनामी नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू उर्फ गगन्ना को मार गिराया गया है। इस घटना के बाद से नक्सलियों में बौखलाहट है।

उधर राज्य के नारायणपुर जिले अबूझमाड़ में बुधवार को हुए मुठभेड़ में देर रात एक और जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो जवान इस मुठभेड़ हुए शहीद हुए। दोनों शवों का पोस्टमार्टम नारायणपुर जिला अस्पताल में बीती रात ही किया गया। नारायणपुर के पुलिस लाइन में आज दोनों शहीद जवानों को सलामी दी जाएगी। शहीद जवान खोटलू राम कोर्राम, अबूझमाड़ के भट्टबेड़ा का रहने वाला है। नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी 27 शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल है। वहीं फायरिंग में अब तक डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के दो जवान शहीद हो गए है। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सरहद पर मुठभेड़ हुई।

(रिपोर्ट- संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।