भागलपुर : जाम के कारण रेंगते रहे वाहन
गुरूवार दोपहर 12 बजे के बाद डिक्शन मोड़ पर एक घंटे तक भीषण जाम लगा रहा, जिससे शाम तक वाहनों की रेंगने की स्थिति बनी रही। मुजाहिदपुर और अन्य इलाकों की ओर जाने वाली सड़क पर भी जाम था। रेलवे स्टेशन की ओर...

प्रतिदिन की तरह गुरूवार की दोपहर 12 बजे के बाद एक घंटे के लिए डिक्शन मोड़ पर भीषण जाम लगा रहा। जाम लगने के कारण शाम तक वाहने रेंगते रहे। डिक्शन मोड़ से मुजाहिदपुर समेत अन्य इलाकों की तरफ जाने वाली सड़क मार्ग पर भी जाम लगा रहा। जाम के कारण कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासकर डिक्शन मोड़ की तरफ से रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। अन्य दिनों की तरह स्टेशन चौक से तातारपुर चौक तक सुबह 11 से 12 बजे तक भीषण जाम लगा रहा। जाम लगने का आलम ये था कि लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कतें हो रही थी।
जाम की समस्या का समाधान नहीं होने के कारण प्रतिदिन कामकाजी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जाम नहीं लगे। इसको लेकर चिन्हित चौक चौराहों पर यातायात के जवानों की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।