Stray Dog Attacks Woman in Patmada Multiple Injuries Reported पटमदा में आवारा कुत्तों का आतंक, 2 महिलाओं को काटकर किया घायल, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsStray Dog Attacks Woman in Patmada Multiple Injuries Reported

पटमदा में आवारा कुत्तों का आतंक, 2 महिलाओं को काटकर किया घायल

पटमदा के लावा गांव में एक आवारा कुत्ते ने एक महिला को काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्राम प्रधान ने उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज हुआ। पिछले 15 दिनों में कई अन्य लोग भी ऐसे हमलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 22 May 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
पटमदा में आवारा कुत्तों का आतंक, 2 महिलाओं को काटकर किया घायल

पटमदा: गुरुवार की अहले सुबह करीब पौने 5 बजे एक आवारा कुत्ते ने पटमदा के लावा गांव निवासी एक महिला को बेलटांड़ जाने के क्रम में रास्ते में काट लिया। उसके हाथ और चेहरे पर काटने से वह लहूलुहान हो गई और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने घायल महिला नियति प्रमाणिक को पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टर सोमेन कुमार दत्ता ने इलाज किया। उसे वैक्सीन भी लगाया गया। वहीं पटमदा थाना के पास एक अन्य महिला को भी कुत्ते ने काट लिया जिससे वह घायल हो गई।

स्थानीय लोगों की मदद से पटमदा पुलिस ने सीएचसी अस्पताल में इलाज कराया। ग्राम प्रधान बृंदावन दास के अनुसार लावा निवासी नियति प्रमाणिक सुबह साढ़े 4 बजे उठकर पीडीएस दुकान जा रही थी जहां राशन का उठाव के लिए कार्ड जमा करना था। वहां पहुंचने के पूर्व ही यह घटना हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले करीब 15 दिनों के अंदर पटमदा एवं बोड़ाम में कई आवारा कुत्तों ने लोगों को नुकसान पहुंचाया है। गागीबुरु गांव में आधे दर्जन से अधिक भेड़ और बकरियों को काटने से मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।