Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsSevere Storm Devastates Chidiya Village Officials Inspect Damage and Assure Aid
बीडीओ सीओ ने किया निरिक्षण, घायलों से मिले
मनोहरपुर के चिड़िया गांव में बुधवार को आंधी और तेज बारिश से भारी नुकसान हुआ। गुरुवार को बीडीओ और सीओ ने गांव का निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त घरों का आकलन किया। उन्होंने घायल ग्रामीणों से भी मुलाकात की...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 22 May 2025 12:44 PM
मनोहरपुर।मनोहरपुर के प्रखंड के चिड़िया गांव में बीते बुधवार की देर शाम आंधी और तेज बारिश से हुई तबाही के बाद गुरुवार की सुबह बीडीओ शक्तिकुंज,सीओ प्रदीप कुमार ने गांव का निरिक्षण किया। इस दौरान अधिकारियो ने आंधी के पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुए घरों का निरिक्षण किया। साथ ही इससे घायल हुए ग्रामीणों से चिड़िया स्थित सेल अस्पताल जाकर मुलाक़ात किया। मौके पर अधिकारियो ने मुआवजा को लेकर प्रावधान के अनुसार ग्रामीणों को सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर जन प्रतिनिधियों व अधिकारियो को निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।