Severe Traffic Congestion at Samastipur Station Due to Lack of Parking Facilities स्टेशन चौक पर पार्किंग की हो व्यवस्था, जाम से मिले मुक्ति , Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSevere Traffic Congestion at Samastipur Station Due to Lack of Parking Facilities

स्टेशन चौक पर पार्किंग की हो व्यवस्था, जाम से मिले मुक्ति

समस्तीपुर के स्टेशन चौक पर पार्किंग की कमी के कारण हमेशा जाम की समस्या रहती है, जिससे व्यापार प्रभावित होता है। स्थानीय कारोबारी और ग्राहक पार्किंग की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। प्रशासन इस समस्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 22 May 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन चौक पर पार्किंग की हो व्यवस्था, जाम से मिले मुक्ति

समस्तीपुर। स्टेशन चौक पर बड़ी संख्या में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स हैं। यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है इस कारण हमेशा जाम की समस्या आम रहती है। इससे दिन के समय व्यापार प्रभावित होता है। स्टेशन होने के कारण दूर-दराज के लोग ट्रेन पकड़े आते हैं। 24 घंटे वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। बाजार आने वाले लोग स्टेशन की पार्किंग में अपना वाहन नहीं लगाते हैं। स्थानीय कारोबारी यहां सरकारी जमीन पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था चाहते हैं। ताकि लोग अपना वाहन सड़क पर खड़ा नहीं करें। शहर के बीचोंबीच स्टेशन चौक पर बड़ी संख्या में कारोबारी हैं। स्टेशन होने के कारण यहां लोगों की भीड़ रहती है।

यहां की सड़कों पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण वाहनों की आवाजाही से घंटों जाम की स्थिति रहती है। आसपास पार्किंग की सुविधा नहीं है। स्टेशन की अपनी पार्किंग सुविधा है, जिसमें लोग जाने से परहेज करते हैं। यहां तीन से पांच मंजिल के मार्केट कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के बनाए गए हैं। ऊपर से कई दुकानदार सड़क पर बैनर और सामग्री रख देते हैं। इसके बाद लोग सड़क पर ही बाइक आदि वाहन पार्क करते हैं। ऐसे में सड़क की चौड़ाई बेहद कम हो जाती है। इसमें ई-रिक्शा की आवाजाही से जाम विकराल हो जाता है। कभी-कभी इस बाजार की सड़कों पर इतना जबरदस्त जाम लग जाता है कि 100 से 200 मीटर की दूरी पार करने में 20-25 मिनट का समय लग जाता है। स्टेशन रोड के आसपास के लोगों ने यहां की कई समस्याएं गिनाईं हैं। स्थानीय रामजी ने कहा कि अधिकतर दुकानों के सामने प्रचार-प्रसार का बोर्ड लगाया गया है। इससे इस बाजार की अधिकतर सड़कें संकीर्ण हो गई हैं। रात्रि की तुलना में दिन में यहां की सड़कें अत्यंत संकीर्ण हो जाती हैं। क्योंकि सड़क के दोनों किनारे दो पहिया वाहन को खड़ा कर दिया जाता है। स्टेशन चौक के आसपास की दुकानों के ऊपर ही व्यवसाइयों का निवास भी हैं। ऐसे में किसी के बीमार होने पर यहां एंबुलेंस आने पर सड़क जाम की स्थिति बन जाती है। शादी-विवाह के अवसर पर रस्मों की अदाएगी के समय भी यहां अक्सर जाम लगता है। इससे यहां पर रहने वाले लोगों के घरों की महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि स्टेशन चौराहों से बंगाली टोला की ओर जाने वाली सड़क, मारवाड़ी बाजार की ओर जाने वाली सड़क, मगरदहीघाट की ओर जाने वाली सड़क तथा रामबाबू चौक की ओर जाने वाली सड़क के दोनों किनारे लगभग 250 से ज्यादा दुकानें हैं, लेकिन इसके आसपास पार्किंग की कोई सुविधा नहीं होने के कारण दुकानदारों, ग्राहकों और इन दुकानों में काम करने वाले कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण दुकान के सामने से दोपहिया वाहनों की भी चोरी हो जाती है। इस बात की भी आशंका बनी रहती है कि भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उचक्के छिनतई की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। मनोज कुमार बताया कि प्रशासन या नगर निगम की ओर पार्किंग की सुविधा बहाल कर दी जाए तो यहां पर खरीदारी करने आने वाले हजारों लोग सहित यहां के दुकान मालिक व उनमें काम करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। मुकेश वत्स ने बताया कि स्टेशन से थोड़ी दूर पर ही जिला परिषद की जमीन है अगर वहां पर वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा कर दी जाए तो इससे काफी राहत मिलेगी। पर्व-त्योहार पर यहां सबसे अधिक परेशानी होती है। खरीदारी करने की मजबूरी है। लेकिन भीड़ इतनी अधिक होती है कि समझ नहीं आता कि लोग अपने वाहन कहां खड़ा करें। स्थिति यह है कि बाजार में चारपहिया वाहन लेकर आने के बाद सबसे ज्यादा मुसिबत खड़ी हो जाती है। संजय सिन्हा ने कहा कि स्टेशन चौक के पास ई-रिक्शा का अघोषित स्टैंड बना दिया गया है। इससे यहां के दुकानदारों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बोले-जिम्मेदार रामबाबू चौक से लेकर स्टेशन चौक तक व मारवाड़ी बाजार से लेकर गोला रोड तक अतिक्रमण है। इस कारण से आये दिन परेशानियां होती हैं। इसके निदान को लेकर जिला प्रशासन के साथ बात की जा रही है। ताकि इस समस्या का सही से निदान हो सके। -केडी प्रौज्ज्वल, नगर आयुक्त मारवाड़ी बाजार के आसपास पुलिस की सख्त गश्ती रहती है। स्टेशन चौक, गोला रोड सहित बंगाली टोला की तरफ नगर व मुफस्सिल थाना की गश्ती रहती है। अब इन गश्ती दलों को 24 घंटा रनिंग करने को कहा गया है ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। पर्व त्योहार के समय अतिरिक्त बल इधर लगाया जाएगा। -संजय कुमार पांडेय, एएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।