नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने किए नीब करौरी महाराज के दर्शन
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के दर्शन किए और उनके लिए कंबल प्रसाद चढ़ाया। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और 15 जून को स्थापना दिवस के लिए प्रशासन को भक्तों की भीड़ को...
भवाली। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने गुरुवार सुबह कैंची धाम में नीब करौरी बाबा महाराज के दर्शन किये। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भुवन तिवारी समेत कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला से स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष ने बाबा को कंबल प्रसाद चढ़ाकर देश प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मन्दिर में दर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। कहा कि 15 जून स्थापना दिवस का देश विदेश के भक्तों को इंतजार रहता है। इस वर्ष और अधिक भीड़ होने की उम्मीद है। जिसके लिए अभी से प्रशासन को तैयारी करने की जरूरत है। भक्तों के वाहनो के लिए पार्किंग, शौचालयों, और पेयजल व्यवस्थाओं पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
जिससे भक्तों को कोई परेशानी ना हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।