Road Damage in Jawahar Chowk Causes Accidents for Two-Wheeler Riders सड़क में गड्ढे होने से दो पहिया वाहन चालक परेशान , Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsRoad Damage in Jawahar Chowk Causes Accidents for Two-Wheeler Riders

सड़क में गड्ढे होने से दो पहिया वाहन चालक परेशान

बेरीनाग । नगर के जवाहर चौक से महाविद्यालय व मंदिर को जाने वाले सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से दो पहिया वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 22 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
सड़क में गड्ढे होने से दो पहिया वाहन चालक परेशान

नगर के जवाहर चौक से महाविद्यालय व मंदिर को जाने वाले सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से दो पहिया वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। सड़क में गड्ढे होने से वाहन चालकों को दुर्घटना की आशंका बनीं रहती है। गुरुवार को वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गणेश सिंह रावत ने कहा कि तीन दिन पूर्व हुई बारिश से सड़क पूरी तरह गड्ढों से पट गई हैं। जिसमे दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रहे हैं। रावत ने कहा कि इस सड़क में वे स्वंय दो पहिया वाहन चलाते समय घायल हुए हैं। लम्बे समय से मार्ग को ठीक करने को लेकर ग्रामीण मांग कर रहे हैं।

उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को जोड़ने वाला मार्ग किसी विभाग के अधीन नहीं होने के कारण भी इसकी स्थिति खस्ताहाल है। पूर्व में स्थानीय लोगों ने इस मार्ग को लोनिवि और नगरपालिका को सौंपने को लेकर ज्ञापन दिया था। उसके बावजूद भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने शीघ्र इस सड़क को ठीक करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।