Fire Safety Inspection of Helicopter Pads in Kedarg Valley by Chief Fire Officer हेलीपेडों में किया अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsFire Safety Inspection of Helicopter Pads in Kedarg Valley by Chief Fire Officer

हेलीपेडों में किया अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण

केदारघाटी में मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने हेलीकॉप्टर कंपनियों के हेलीपैडों का निरीक्षण किया। उन्होंने अग्निसुरक्षा व्यवस्था को मानकों के अनुरूप बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आर्यन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 22 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
हेलीपेडों में किया अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण

केदारघाटी में स्थित अनेक हेलीकॉप्टर कंपनियों के हेलीपैडों का मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने संबंधित कंपनी प्रबंधकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि सभी मानकों के अनुरूप हेलीपैडों में अग्निसुरक्षा व्यवस्था बनाएं ताकि आपातकाल में त्वरित कार्यवाही की जा सके। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने हेलीपैडों की सुदृढ़ अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गुप्तकाशी स्थित आर्यन एविएशन, ट्रांस भारत एविएशन एवं फाटा स्थित पवन हंस एविएशन, थंबी एविएशन, ग्लोबल एविएशन वेक्ट्रा हेलीकॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने मानके के अनुसार हेलीपेडों की सभी अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं को गहनता से जांचा और परखा। साथ ही यहां पाई गई कुछ कमियों को ठीक किए जाने एवं मानकों के अनुरूप अग्निसुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट सहित अधीनस्थ अग्निशमन स्टाफ मौजूद था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।