Meeting on Financial Year 2025 26 Plans Held in Musabani Block कार्यकारिणी में पारित योजनाओं को ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने की दी गई जानकारी, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMeeting on Financial Year 2025 26 Plans Held in Musabani Block

कार्यकारिणी में पारित योजनाओं को ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने की दी गई जानकारी

मुसाबनी प्रखंड सभागार में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमित यादव की अध्यक्षता में सभी 19 पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में 2025/26 के वित्तीय वर्ष की योजनाओं की अनुमोदन प्रक्रिया और ई ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 22 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
कार्यकारिणी में पारित योजनाओं को ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने की दी गई जानकारी

मुसाबनी। प्रखंड सभागार में गुरुवार को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पंचायती राज अमित यादव ने प्रखंड के सभी 19 पंचायत के व एल ई के साथ बैठक आयोजित किया। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025/ 26 की योजनाओं के अनुमोदन के लिए ग्राम पंचायत में बैठक हुई थी, बताया गया कि जो योजना कार्यकारिणी से पूर्व में पारित हो चुकी है, उसे ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रविष्टि एवं अनुमोदन करने की प्रक्रिया पूर्ण करें। बैठक में पोर्टल पर योजना को अपलोड करने के बारे में जानकारी दी गई, बताया गया कि योजना में टाइड एवं अन टाइड की योजना जिसमें पोटो हो खेल मैदान में चेंजिंग रूम एवं शौचालय निर्माण, पीसीसी निर्माण सहित सभी योजनाओं को लिया गया है।

जिसमें टाइट की योजना में पीने का पानी एवं स्वच्छता से संबंधित योजना तथा अन टाइड में अन्य सभी कल्याणकारी योजना को लिया गया है। इस बैठक में ब्लॉक कॉर्डिनेटर द्वारा जानकारी दी गई की अपलोड हो जाने के उपरांत इन्हीं सभी योजनाओं को लाभुक समिति द्वारा आवश्यकता अनुसार कार्य के लिए लिया जाना है। ताकि झारखंड सरकार की कल्याणकारी सभी योजनाएं समय पर जरूरतमंद ग्रामीणों तक पहुंच सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।