Garud Honors Top Hindi Students in Memory of Teacher Manju Joshi हिन्दी के मेधावी रुद्राक्ष, नितिन, प्रेरणा और स्मृति होंगे सम्मानित, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsGarud Honors Top Hindi Students in Memory of Teacher Manju Joshi

हिन्दी के मेधावी रुद्राक्ष, नितिन, प्रेरणा और स्मृति होंगे सम्मानित

सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल में आदर्श शिक्षिका मंजू जोशी की स्मृति में चार मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। पिछले वर्ष निधन के बाद, स्कूल ने सीबीएसई बोर्ड में हिन्दी विषय में उच्च अंक प्राप्त छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 22 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दी के मेधावी रुद्राक्ष, नितिन, प्रेरणा और स्मृति होंगे सम्मानित

गरुड़। आदर्श शिक्षिका मंजू जोशी की स्मृति में सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल के सीबीएसई बोर्ड हिन्दी विषय के उच्च अंक प्राप्त चार मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। दिवंगत शिक्षिका के परिजनों ने बताया कि मंजू जोशी का बीते साल आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी स्मृति को उनके विद्यालय सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल अयारतोली में बनाए रखने के लिए सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में हिन्दी विषय के सर्वोच्च अंक प्राप्त मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया था। जिसके तहत अभी अभी घोषित सीबीएसई परिणामों के अनुसार हाईस्कूल में रुद्राक्ष बिष्ट जबकि इंटरमीडिएट में नितिन सिंह भंडारी, स्मृति फर्स्वाण और प्रेरणा आर्य ने बराबर 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हिन्दी विषय में मेधावी होने का गौरव प्राप्त किया है।

जिन्हें आगामी हिन्दी दिवस पर विद्यालय परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम और गोष्ठी के दौरान सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। इन मेधावी छात्रों की उपलब्धि पर हरीश जोशी, अचला जोशी, अनुराग जोशी, स्कूल प्रबंधक जावेद सिद्दीकी, प्राचार्य रजिया सिद्दीकी, केएन जोशी, मुर्सिल सिद्दीकी आदि ने खुशी जताई है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।