Uncontrolled tractor ran over sleeping couple, mourning spread due to death of both Tragic accident in Saharsa बेकाबू ट्रैक्टर ने सो रहे पति-पत्नी को रौंदा, दोनों की मौत से पसरा मातम; सहरसा में दर्दनाक हादसा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsUncontrolled tractor ran over sleeping couple, mourning spread due to death of both Tragic accident in Saharsa

बेकाबू ट्रैक्टर ने सो रहे पति-पत्नी को रौंदा, दोनों की मौत से पसरा मातम; सहरसा में दर्दनाक हादसा

सड़क किनारे सो रहे गोनू सदा (उम्र 50 वर्ष) और उनकी पत्नी बुधनी देवी (उम्र 48 वर्ष) को मक्का लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर कुचलता हुआ निकल गया। परिजन आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सलखुआ अस्पताल ले गए लेकिन उनकी मौत हो गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू ट्रैक्टर ने सो रहे पति-पत्नी को रौंदा, दोनों की मौत से पसरा मातम; सहरसा में दर्दनाक हादसा

बिहार के सहरसा से दर्दनाक हादसे की खबर है। जिले के सलखुआ थान के उटेशरा पंचायत के छेका मुसहरी वार्ड संख्या एक में बुधवार की रात एक दंपती की मौत हो गई। घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे गोनू सदा (उम्र 50 वर्ष) और उनकी पत्नी बुधनी देवी (उम्र 48 वर्ष) को मक्का लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर कुचलता हुआ निकल गया। परिजन आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सलखुआ अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक के बेटे रोहित सादा ने बताया कि ट्रैक्टर मोरकाही बहियार से हरेवा की ओर जा रहा था, तभी हादसा हुआ। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद वाहन समेत फरार हो गया। दंपती अपने पीछे दो पुत्र – रोहित और सुधार – और दो पुत्रियाँ – ललिता एवं शोषिता कुमारी – को छोड़ गए हैं। एक पुत्री अभी अविवाहित है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। परिजन सदमे में हैं और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में बाहर से व्यापारी मक्का खरीदने आते हैं और ट्रैक्टर चालक क्षमता से ज्यादा लोड कर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं, जिससे हादसे बढ़ते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदारों से जान का खतरा है, परिवार का दावा

दरअसल भीषण गर्मी की वजह से लोग घर के बाहर सोने को मजबूर हैं, जिससे खतरा और भी बढ़ जाता है। सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आक की कार्रवाई की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कांड दर्ज किया जाएगा। मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ें:राह चलते कोई लिफ्ट ऑफर करे तो सावधान, मुजफ्फरपुर में बहुत बुरे फंसे बुजुर्ग