family in patna barh alleged relatives of former mp prabhunath singh gives threat जमीन कब्जाना चाहते हैं, जान को खतरा है; पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदारों पर संगीन इल्जाम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfamily in patna barh alleged relatives of former mp prabhunath singh gives threat

जमीन कब्जाना चाहते हैं, जान को खतरा है; पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदारों पर संगीन इल्जाम

राकेश का दावा है कि जब वो इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने बख्तियारपुर जा रहे थे तब कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर पीटा है। उनका दावा है कि इस दौरान उनके बेटे की पिटाई भी की गई है। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी गई है। यह लोग प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदार हैं और मेरे साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 May 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
जमीन कब्जाना चाहते हैं, जान को खतरा है; पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदारों पर संगीन इल्जाम

पटना से सटे बाढ़ में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदारों पर संगीन आरोप लगा है। बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना इलाके के नयाटोला माधोपुर गांव में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदारों पर धमकी देने का आरोप लगा है। यहां रहने वाले एक परिवार का कहना है कि जमीन विवाद में उन्हें पूर्व सांसद के रिश्तेदारों द्वारा धमकी दी जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी जिंदगी खतरे में है।

पीड़ित परिवार के एक सदस्य राकेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पूरा मामला पैतृक संपत्ति का है। राकेश का दावा है कि विरोधी पक्ष उनके घर और जमीन पर कब्जा करना चाहता है। राकेश का दावा है कि उन्हें पूर्व सांसद के नाम पर सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। उनका यह भी कहना है कि बेटा कोचिंग छोड़ कर घर पर बैठ गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के तीन जिलों में आंधी और वज्रपात का रेड अलर्ट, पटना में बारिश; मौसम का हाल

राकेश का दावा है कि जब वो इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने बख्तियारपुर जा रहे थे तब कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर पीटा है। उनका दावा है कि इस दौरान उनके बेटे की पिटाई भी की गई है। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी गई है। यह लोग प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदार हैं और मेरे साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। इनकी नीयत मेरी प्रॉपर्टी कब्जा करने की है।

क्या बोली पुलिस…

इस मामले में पुलिस का कहना है कि राकेश कुमार सिंह और कुमार निरंजन के बीच मारपीट हुई थी। दोनों ही पक्षों की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस ने बताया है कि अभी इस मामले में पड़ताल जारी है।

ये भी पढ़ें:बाइक से घेरा फिर युवक को मार दी गोली, पटना में फिल्मी स्टाइल में मर्डर