विशेष शिविर प्राप्त आवेदनों का हर हाल में करें निष्पादन
सीवान में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविरों की समीक्षा की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला परिषद के सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंडों में आयोजित किये जा रहे विशेष विकास शिविर के कार्यकलापों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विशेष शिविर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को हर हाल में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करानी होगी। अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का हर हाल में निष्पादन करना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट एवं सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि विशेष विकास शिविर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अगर अनुपस्थित रहते हैं, तो उनके विरुद्ध शब्द अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
इसलिए विशेष विकास शिविर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मीगण अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करावें। विशेष विकास शिविर में अथवा शिविर से पूर्व प्राप्त आवेदन पत्रों के निष्पादन के स्थिति की प्रखंडवार विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक के निष्पादन की स्थिति से मुख्य सचिव, बिहार ने अप्रसन्नता व्यक्त की है। अतएव आवेदन के निष्पादन में हर हाल में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विशेष विकास शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा सरकार के स्तर से लगातार की जा रही है। अतः इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता लेने का निर्देश दिया। बैठक में सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ उनके अधीनस्थ पदाधिकारी गण एवं कर्मीगण उपस्थित रहें ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।