Government Development Schemes Transforming Godhanpur Hat Block भगवानपुर हाट प्रखंड में विकास की गति को किया तेज, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGovernment Development Schemes Transforming Godhanpur Hat Block

भगवानपुर हाट प्रखंड में विकास की गति को किया तेज

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जा रहा है। जीविका दीदी के कार्यकलापों में सहायता लिए प्रखंड में जीविका भवन का निर्माण करवाया गया है। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार एवं कुआं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 22 May 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
भगवानपुर हाट प्रखंड  में विकास की गति को किया तेज

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूबे की सरकार की दूरदर्शी सोच के तहत चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को भगवानपुर हाट प्रखंड में वास्तविकता के धरातल पर लगातार उतारने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा जारी है। इसमें पंचायती राज व्यवस्था को मूर्त रूप देने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाया जाना है। इसी के लिए प्रखंड के कुछेक पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। शेष में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल एवं गली नाली योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

जीविका दीदी के कार्यकलापों में सहायता लिए प्रखंड में जीविका भवन का निर्माण करवाया गया है। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार एवं कुआं का पूर्णोद्धार करवाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण नैसर्गिक प्रतिभाओं को बढ़ावा देने हेतु पंचायत में उच्च स्तरीय खेल मैदान, जिम का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। प्रखंड कार्यालय में आरटीपीएस पर आम जनों को सुविधाएं आसानी से उपलब्ध करवाई जा रही है। विद्यालयों में पढ़ाई-लिखाई हेतु आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। घरों से प्रतिदिन उठाए जाने वाले कूड़ा-करकट के निस्तारण के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र का निर्माण करवाया गया है। महादलित बस्तियों में बहुपयोगी सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य करवाया गया है। प्रखंड में जीविका समूह सक्रिय होकर महिलाओं के जीवन में आमूलचूल सुखद बदलाव ला रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।