घर में घुस लाठी बरसाने लगे, पुलिसवालों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा; बिहार में बवाल
घर में घुसकर पुलिस द्वारा कथित पिटाई का एक वीडियो भी सामने आने की बात की जा रही है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई करता नजर आ रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वैशाली जिले के हाजीपुर में पुलिस पर संगीन इल्जाम लगे हैं। पुलिस पर आरोप है कि उसने रात के वक्त घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की है। इस घटना के बाद गुस्साए गांव वालों ने हंगामा भी किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि गांव वालों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया है। घर में घुसकर पुलिस द्वारा कथित पिटाई का एक वीडियो भी सामने आने की बात की जा रही है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई करता नजर आ रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने एक ग्रामीण डॉक्टर के घर में जाकर जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद कार्रवाई की गई है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।
एक पुलिसकर्मी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमें सूचना मिली थी कि डॉक्टर ज्वाला के क्लिनिक में घुस लोगों ने आकर तोड़फोड़ की है। जब हम वहां गए तो सब लोगों को वहां से हटाए। वहीं पीड़ित परिवार की एक महिला ने कहा कि घर में कोई मर्द नहीं था। इसी दौरान चार-पांच लोग घर में घुसे थे। इन्होंने सभी लोगों को मारा और गालियां दी। बच्चों को भी मारा गया। छह पुलिसवाले घर में घुसे थे और छत तक दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया है।
एक अन्य महिला ने कहा कि अचानक घर में कुछ पुलिसवाले घुसे और सबको मारने लगे। एक ग्रामीण का दावा है कि अचानक पुलिस वालों ने पिटाई शुरू कर दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि तीन साल के बच्चे की भी पिटाई की गई है। इस दौरान एक महिला बेहोश भी हो गई है। पुलिस की पिटाई का जो कथित वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग चीखते हुए भी सुनाई दे रहे हैंं।