सुगमवागी ओडाडलु कन्नड़ा कलियिरी; बेंगलुरु में ऑटो वाले सिखा रहे काम भर कन्नड़
बेंगलुरु में ऑटो चालक अजमल सुल्तान अंग्रेजी और कन्नड़ अनुवाद के पोस्टर से लोगों को काम भर कन्नड़ सिखा रहे हैं। इतनी कि ऑटो और कैब के सफर में कन्नड़ में ड्राइवर से बात की जा सके।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक ग्राहक से कन्नड़ में बात नहीं करने पर ट्रांसफर हो गई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की महिला मैनेजर के प्रकरण ने एक बार फिर उत्तर भारत के हिन्दी भाषी लोगों के दक्षिण के राज्यों में कामकाजी विवाद को सामने लाया है। कहा जा रहा है कि मैनेजर बिहार से संबंध रखती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद इंस्टाग्राम पर ऑटो कन्नाडिगा नाम से मशहूर बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर अजमल सुल्तान के वीडियो दोबारा वायरल हो रहे हैं।
अजमल सुल्तान ने अपने ऑटो के साथ-साथ बेंगलुरु शहर के अनगिनत ऑटो में यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाली कुछ जरूरी बातों का अंग्रेजी से कन्नड़ अनुवाद का पोस्टर लगवा रखा है। एक पेज के इस पोस्टर से काम भर कन्नड़ बातचीत सीखकर दूसरे प्रदेशों के लोग भी कर्नाटक में कम से कम ऑटो-कैब ड्राइवर के साथ स्थानीय भाषा में बात कर सकते हैं। सफर करने कई लोग इस पोस्टर की फोटो लेकर जाते हैं।
कन्नड़ नहीं बोलूंगी, ये इंडिया है… SBI अधिकारी का वीडियो वायरल होने पर हंगामा; CM क्या बोले
इस खबर की हेडिंग में जो शुरुआत के चार शब्द हैं, वो ‘आसान सफर के लिए कन्नड़ सीखें’ को कन्नड़ भाषा में जिस तरह कहा जाएगा, उसी बात को देवनागरी लिपि में लिखा गया है। अंग्रेजी में Learn Kannada To Travel Smoothly और कन्नड़ को रोमन में लिखें तो Sugamavaagi Odadalu Kannada Kaliyiri। अजमल ने पैसेंजर और ऑटो ड्राइवर के बीच सबसे ज्यादा होने वाली बातचीत का पोस्टर इसी तरह बनवाकर लगा रखा है। उन्होंने ऐसे हजारों पोस्टर बेंगलुरु के ऑटो में लगवाए हैं।
कन्नड़ नहीं हिंदी में बात करूंगी, ऐसा कहने पर SBI की महिला मैनेजर का ट्रांसफर
अजमल सुल्तान ने जब यह पहल की थी, तब वो छह-साल साल से ऑटो चला रहे थे। उनकी सोच है कि कन्नड़ नहीं जानने वाले लोग इससे सफर के लिए काम भर कन्नड़ सीख लेंगे और यह उनकी कन्नड़ सीखने की झिझक तोड़ेगी। अजमल सुल्तान इस पहल से इतने चर्चित हो गए कि इंस्टाग्राम पर उनके पौने दो लाख फॉलोअर हो चुके हैं। अजमल की लोकप्रियता भुनाने के लिए कई कंपनी उनसे पेड प्रोमोशन भी करवा रही है।
अगर आपको कन्नड़ नहीं आती और आप कर्नाटक जा रहे हैं तो ऑटो में बैठने से पहले इस पोस्टर पर एक नजर मार सकते हैं।
