Indian Cinema Actress sheela celine the only who worked with the same Actor Prem Nazir In 130 Movie guinness book record इस एक्ट्रेस के नाम दर्ज है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही हीरो संग की 130 फिल्में, 50 दीं हिट, पहचाना तो मान लेंगे जीनियस
Hindi Newsफोटोमनोरंजनइस एक्ट्रेस के नाम दर्ज है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही हीरो संग की 130 फिल्में, 50 दीं हिट, पहचाना तो मान लेंगे जीनियस

इस एक्ट्रेस के नाम दर्ज है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही हीरो संग की 130 फिल्में, 50 दीं हिट, पहचाना तो मान लेंगे जीनियस

शीला अपने समय की सबसे अधिक ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक रहीं हैं। यही नहीं, उन्होंने एक्ट्रेस होने के साथ ही राइटर और डायरेक्टर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई।

Priti KushwahaThu, 22 May 2025 06:45 PM
1/8

माधुरी-ऐश्वर्या भी नहीं तोड़ पाई इस एक्ट्रेस का रिकॉर्ड, एक ही हीरो संग की 130 फिल्में, 50 दीं हिट 

हम अक्सर सुनते हैं कि फिल्मों में जिस एक्टर और एक्ट्रेस की जोड़ी एक बार हिट हो गई। दर्शक उन्हें बार-बार पर्दे पर एक साथ देखना पसंद करते हैं। लेकिन एक ऐसी हिरोइन रही हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक ही एक्टर संग इतनी फिल्में की, जिसकी गिनती सुनकर आप भी हैरान होने वाले हैं।

2/8

शीला सेलीन

हम बात कर रहे हैं,मलयालम इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस शीला सेलीन की। शीला अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस रही हैं।

3/8

कई कमाल के रिकॉर्ड

शीला ने अपने फिल्मी करियर में कई कमाल के रिकॉर्ड भी बनाए। यही नहीं, उनका नाम हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्रियों में शुमार है।

4/8

 17 साल की उम्र रखा कदम

शीला ने महज 17 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने अलग-अलग दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में काम किया।

5/8

सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस

शीला अपने समय की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक रहीं हैं। यही नहीं, उन्होंने एक्ट्रेस होने के साथ ही राइटर और डायरेक्टर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई।

6/8

जीता नेशनल अवॉर्ड

मलयालम, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में शीला ने 475 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। शीला को नेशनल अवॉर्ड भी जीता है।

7/8

प्रेम नाजिर संग की 130 से भी ज्यादा फिल्में

शीला ने अपने करियर में मलयालम सुपरस्टार प्रेम नाजिर के साथ 130 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। हैरानी की बात ये है कि इनमें से 50 फिल्में तो हिट रहीं।

8/8

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

एक ही एक्टर के साथ 130 से भी ज्यादा फिल्में करने और 50 हिट देने के चलते शीला का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।