अमेठी-नालियों की सफाई व एंटी लार्वा छिड़काव किया गया
Gauriganj News - अमेठी के कनक सिंहपुर गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई कर्मियों ने नालियों की सफाई की और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया। एडीओ पंचायत गुलाब चंद ने ग्रामीणों से...

अमेठी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अमेठी के कनक सिंहपुर गांव में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। एडीओ पंचायत गुलाब चंद के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने गांव की नालियों की व्यापक सफाई की। अभियान के तहत आरसी सेंटर तथा ग्राम पंचायत भवन के आसपास की नालियों की विशेष रूप से सफाई की गई। इसके अतिरिक्त मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी किया गया। एडीओ पंचायत गुलाब चंद ने बताया कि यह अभियान गांव की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने और ग्रामीणों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और इस अभियान में सहयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।