प्राकृतिक खेती को किया जागरूक
Ghazipur News - गाजीपुर में नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत करंडा ब्लाक के तुलापट्टी में किसानों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक किया गया। सहायक विकास अधिकारी कृषि भाष्कर दुबे ने बताया कि गंगा...

गाजीपुर। नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत करंडा ब्लाक के तुलापट्टी में गौ आधारित प्राकृतिक खेती के विषय में किसानों को जागरूक व प्रशिक्षित किया गया। गौ आधारित प्राकृतिक खेती के विषय में जागरूकता कार्यक्रम सहायक विकास अधिकारी कृषि भाष्कर दुबे ने किया। उन्होंने बताया कि गंगा नदी किनारे बसे गांवों का सात क्लस्टर बनाया गया है। 350 हेक्टेयर भूमि पर स्थित करीब 550 कृषकों को योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उनका कहना है कि विषाक्त भोजन के बढ़ते प्रचलन के बीच प्राकृतिक खेती ही मानव जीवन को सुरक्षित रखने का प्रभावी माध्यम है।
प्रेमशंकर दुबे, शैलेंद्र दुबे, रामप्रवेश पांडेय, शशिकांत, अंजनी, सतीश, राजीव, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।