Review Meeting on Cow Shelters and Hay Bank Initiatives in Gazipur अधिशासी अधिकारी सैदपुर का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsReview Meeting on Cow Shelters and Hay Bank Initiatives in Gazipur

अधिशासी अधिकारी सैदपुर का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 22 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
अधिशासी अधिकारी सैदपुर का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी। इसमें गो आश्रय स्थलों के लिए भूसा बैंक के दान एवं क्रय के माध्यम भूसा संग्रह अभियान की समीक्षा हुई। बैठक में अनुपस्थित रहे अधिशासी अधिकारी सैदपुर का वेतन रोकने के लिए निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा। सीडीओ ने सभी खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों को गोआश्रय स्थलों का भ्रमण कर ग्रीष्म ऋतु एवं लू-प्रकोप के तहत मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। गोआश्रय स्थलों से सम्बद्ध चारागाह की भूमि पर हरा चारा की बुवाई की प्रगति अत्यन्त कम होने पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए चारागाह की भूमि पर हरा चारा की बुवाई कराने के लिए निर्देश दिया।

जिन गोआश्रय स्थलों पर हरा चारा उपलब्ध नहीं है, वहां तत्काल साईलेज की व्यवस्था करने के निर्देश दिया। बैठक में उपस्थिति गोआश्रय स्थलों का नोडल अधिकारी निरीक्षण करें। गोआश्रय स्थलों पर साफ-सफाई, चारा, साफ पीने का पानी, पर्याप्त शेड एवं रात्रि में केयर टेकर की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कन्ट्रोल रूम स्थापित कर प्रतिदिन गोआश्रय स्थलों में गोवंशों को दिए जा रहे चारे एवं दाने का फोटो वीडियो को मंगाकर जांच करें। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अरविन्द कुमार शाही, परियोजना निदेशक राजेश यादव, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, डा. राकेश कुमार गौतम सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।