उपज और उत्पादन बढ़ाने को नैनो उर्वरक बेहतर विकल्प
Balia News - बलिया में नैनो उर्वरक आधारित फसल उत्पादकता वृद्धि विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इफ्को के निदेशक वाल्मीकि त्रिपाठी ने किसानों को नैनो उर्वरक के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह उपज और...

बलिया, संवाददाता। गंगा बहुउद्देशीय सभागार में गुरुवार को नैनो उर्वरक आधारित फसल उत्पादकता वृद्धि विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि इफ्को के निदेशक व यूपीपीसीएफ के अध्यक्ष वाल्मीकि त्रिपाठी रहे, जबकि अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने की। अपने संबोधन में वाल्मीकि त्रिपाठी ने किसानों को नैनो उर्वरक के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप नैनों उर्वरकों की बिक्री समितियों से सुनिश्चित करें। इसके प्रयोग की विधि भी किसानों को बताएं। कहा कि उपज व उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने तथा लागत कम करने का इससे बेहतर कोई अन्य विकल्प नहीं है।
इस अवसर पर डॉ आरके नायक, हृदय राम, कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, बृजेश पाठक, डॉ विनोद कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव, कृषि वैज्ञानिक डॉ अभिषेक यादव व डॉ. अनिल पाल, पशुपालन अधिकारी एसके मिश्र, ग्रामोद्योग अधिकारी गोपाल त्रिपाठी आदि थे। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।