अमेठी-रास्त खराब होने से परेशानी
Gauriganj News - संग्रामपुर विकास खंड में कालिकन-पुन्नपुर मार्ग से सरैया पड़ान के लिए खड़ंजा मार्ग पूरी तरह उखड़ गया है। राहगीरों का कहना है कि रास्ता इतना खराब है कि ईंट और मिट्टी भी नहीं दिखाई दे रही। स्थानीय लोगों...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 22 May 2025 11:27 PM

संग्रामपुर। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन - पुन्नपुर मार्ग से सरैया पड़ान के लिए खड़ंजा मार्ग बनाया गया था। जो एकदम से उखड़ चुका है। राहगीर मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि रास्ता इतना खराब हो गया है कि न तो ईंट दिखाई दे रहा न तो सड़क पर पड़ने वाली मिट्टी दिखाई दे रही है। कोटेदार रमेश पाण्डेय ने बताया कि प्रधान द्वारा विभिन्न खड़ंजा बनाया जा रहा है लेकिन इस खड़ंजे की सुदृढ़ीकरण का काम नहीं किया जा रहा है। राजकुमार मिश्रा ने बताया कि इस रास्ते के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रधान को कई बार बताया गया है लेकिन प्रधान इसे नहीं बनवा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।