386 एएसआई, 482 दारोगा और 1777 हवलदार का तबादला; बिहार पुलिस में दनादन ट्रांसफर
बिहार पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की। कई जिलों में दारोगा, जमादार और हवलदारों को इधर से उधर किया गया है।

Bihar Police Transfer: बिहार पुलिस में गुरुवार को एसआई, एएसआई और हवलदार के दनादन ट्रांसफर हुए। पुलिस मुख्यालय की ओर से एक साथ 1777 हवलदार, 386 एएसआई (जमादार) और 482 एसआई (दारोगा) के तबादला एवं पदस्थापन के आदेश जारी किए गए। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इससे पहले 6 मई को बिहार पुलिस ने करीब 20 हजार सिपाहियों का एक साथ ट्रांसफर किया था, हालांकि पटना हाई कोर्ट ने इस पर हाल ही में रोक लगा दी है।
पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने गुरुवार को दारोगा, जमादार और हवालदारों के तबादला संबंधित आदेश जारी किए। सभी पुलिसकर्मियों को नई जगह पर जल्द से जल्द ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
बिहार में चुनावी साल में लगातार ट्रांसफर हो रहे हैं। दो दिन पहले राज्य सरकार ने 12 आईएएस, 6 आईपीएस अधिकारियों के साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का भी तबादला किया था। इसके तहत 8 जिलों के डीडीसी और 36 अनुमंडलों के एसडीओ बदले गए थे।
इसी महीने पुलिस मुख्यालय ने 19858 सिपाहियों का भी तबादला किया था। हालांकि, पटना हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। सिपाही ट्रांसफर के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह आदेश दिया। याचिका में कहा गया कि राज्य में सिपाहियों के तबादले के लिए फिलहाल कोई ट्रांसफर पॉलिसी अस्तित्व में नहीं है।
Bihar Police SI Transfer List यहां देखें-
Bihar Police Havaldar Transfer List यहां देखें-