Bihar Police 386 ASI 482 SI 1777 constables transferred 386 एएसआई, 482 दारोगा और 1777 हवलदार का तबादला; बिहार पुलिस में दनादन ट्रांसफर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar Police 386 ASI 482 SI 1777 constables transferred

386 एएसआई, 482 दारोगा और 1777 हवलदार का तबादला; बिहार पुलिस में दनादन ट्रांसफर

बिहार पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की। कई जिलों में दारोगा, जमादार और हवलदारों को इधर से उधर किया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 May 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
386 एएसआई, 482 दारोगा और 1777 हवलदार का तबादला; बिहार पुलिस में दनादन ट्रांसफर

Bihar Police Transfer: बिहार पुलिस में गुरुवार को एसआई, एएसआई और हवलदार के दनादन ट्रांसफर हुए। पुलिस मुख्यालय की ओर से एक साथ 1777 हवलदार, 386 एएसआई (जमादार) और 482 एसआई (दारोगा) के तबादला एवं पदस्थापन के आदेश जारी किए गए। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इससे पहले 6 मई को बिहार पुलिस ने करीब 20 हजार सिपाहियों का एक साथ ट्रांसफर किया था, हालांकि पटना हाई कोर्ट ने इस पर हाल ही में रोक लगा दी है।

पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने गुरुवार को दारोगा, जमादार और हवालदारों के तबादला संबंधित आदेश जारी किए। सभी पुलिसकर्मियों को नई जगह पर जल्द से जल्द ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस में अब 61 डीएसपी का ट्रांसफर, किसे कहां पोस्टिंग मिली; देखें लिस्ट

बिहार में चुनावी साल में लगातार ट्रांसफर हो रहे हैं। दो दिन पहले राज्य सरकार ने 12 आईएएस, 6 आईपीएस अधिकारियों के साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का भी तबादला किया था। इसके तहत 8 जिलों के डीडीसी और 36 अनुमंडलों के एसडीओ बदले गए थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में 12 आईएएस, 6 आईपीएस का ट्रांसफर, 36 एसडीओ भी बदले गए; देखें पूरी लिस्ट

इसी महीने पुलिस मुख्यालय ने 19858 सिपाहियों का भी तबादला किया था। हालांकि, पटना हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। सिपाही ट्रांसफर के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह आदेश दिया। याचिका में कहा गया कि राज्य में सिपाहियों के तबादले के लिए फिलहाल कोई ट्रांसफर पॉलिसी अस्तित्व में नहीं है।

Bihar Police SI Transfer List यहां देखें-

Bihar Police Havaldar Transfer List यहां देखें-

Bihar Police ASI Transfer List यहां देखें-