Thieves Steal Millions in Abandoned House During Family s Absence इंदरवा एबदुल्लाह में घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति उड़ाई, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsThieves Steal Millions in Abandoned House During Family s Absence

इंदरवा एबदुल्लाह में घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति उड़ाई

पीड़ित परिवार इलाज के सिलसिले में एक हफ्ते से घर से बाहर थावा एबदुल्लाह गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरों ने पीछे का गेट तोड़कर घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 22 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
इंदरवा एबदुल्लाह में घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति उड़ाई

पीड़ित परिवार इलाज के सिलसिले में एक हफ्ते से घर से बाहर था चोरों ने घर में घुसते ही सीसीटीवी कैमरे को कर दिया था क्षतिग्रस्त थावे। एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा एबदुल्लाह गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरों ने पीछे का गेट तोड़कर घर में घुसकर बाइक, सोने-चांदी के गहने, कपड़े, लैपटॉप, गोदरेज की अलमारी, अटैची, पेटी सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिए। घटना के दौरान चोरों ने घर के सभी कमरों में तोड़फोड़ भी की। गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को चोरी की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पीड़ित परिजनों ने बताया कि वे एक सप्ताह पहले इलाज के सिलसिले में घर से बाहर गए थे। इस बीच चोरों ने सूनसान घर का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के मालिक मोहम्मद नुरुल्लाह ने बताया कि घर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चोरों ने घटना से पहले ही तोड़ दिया था। जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घर के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।