PM Modi Virtually Inaugurates Revamped Thave Junction Under Amrit Bharat Scheme अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हुआ थावे जंक्शन, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPM Modi Virtually Inaugurates Revamped Thave Junction Under Amrit Bharat Scheme

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हुआ थावे जंक्शन

थावे जंक्शन का भव्य रूप देख खुश हैं यात्री, 25 लाख की आबादी को मिली बड़ी सौगात

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 22 May 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हुआ थावे जंक्शन

गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित थावे जंक्शन का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया। विगत 15 महीने में योजना से जंक्शन का सौंदर्यीकरण व यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है। अमृत भारत योजना के तहत आधुनिक तरीके से स्टेशन बिल्डिंग का फसाड, भव्य मुख्य गेट, सर्कुलेटिंग एरिया, नई पार्किंग व्यवस्था, आकर्षक लाइटिंग, सीसीटीवी से निगरानी और अत्याधुनिक प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं यहां उपलब्ध करायी गई हैं। तीन प्लेटफॉर्मों पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की सुविधा प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2 और 3 का विस्तार कर उन्हें लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए उपयुक्त बनाया गया है।

अब किसी भी प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का ठहराव आसानी से किया जा सकेगा। यात्रियों के बैठने के लिए स्टील बेंच, पेयजल के लिए वॉटर बूथ, धूप-बारिश से बचाव के लिए शेल्टर तथा बेहतर साफ-सफाई के लिए टाइल्स लगाए गए हैं। सफाई व्यवस्था के लिए एजेंसी की भी तैनाती की गई है। टिकट काउंटरों में बढ़ी सुविधा, दिव्यांगों के लिए अलग काउंटर जंक्शन पर टिकट बुकिंग कार्यालय को भी पूरी तरह से मॉडिफाई किया गया है। अब यहां कुल चार काउंटर संचालित होंगे-दो लोकल, एक आरक्षण और एक दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है। साथ ही 24 घंटे चालू रहने वाला पूछताछ काउंटर भी खोला गया है। जहां यात्री ट्रेन संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। रात में रंग-बिरंगी लाइटों से चमकता स्टेशन परिसर जंक्शन के मुख्य भवन, गेट और परिसर को रोशनी से सजाया गया है। जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है। वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था के तहत दो, तीन और चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग जोन तैयार किया गया है। साथ ही आधुनिक तकनीक से निर्मित महिला व पुरुष शौचालय भी यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किए गए हैं। प्रतिक्षालय में लगा टीवी स्क्रीन और ध्वनि विस्तारक यंत्र यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए उच्च श्रेणी के प्रतीक्षालय में ध्वनि विस्तारक यंत्र और बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं। यहां बैठकर यात्री अपने ट्रेन की जानकारी और अनाउंसमेंट आसानी से सुन और देख सकते हैं। स्टेशन अधीक्षक का वर्जन अमृत भारत योजना के तहत थावे जंक्शन पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गईं हैं। प्लेटफॉर्म विस्तार से लेकर उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पेयजल, बैठने की व्यवस्था व सुरक्षा सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य हुआ है। - योगेन्द्र सिंह, स्टेशन अधीक्षक, थावे जंक्शन खास बातें प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2 व 3 का विस्तार जंक्शन पर भव्य मुख्य गेट का कराया गया निर्माण दो, तीन व चारपहिया वाहनों की पार्किंग की हुई व्यवस्था सभी प्लेटफॉर्म पर वॉटर बूथ व शेल्टर का किया गया प्रबंध जंक्शन परिसर में फसाड लाइटिंग की हुई व्यवस्था मॉडिफाइड टिकट बुकिंग के चार काउंटर बनाए गए उच्च श्रेणी के प्रतीक्षालय का कराया गया निर्माण पूछताछ काउंटर की 24 घंटे सेवा की गई शुरू सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की हुई व्यवस्था नए तकनीक से बनाए गए दोनों तरफ शौचालय जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार स्टेशन परिसर की व्यापक की साफ-सफाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।