अल्मोड़ा में हुआ पूर्व सैनिकों का सम्मान
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस ने किया कार्यक्रम अल्मोड़ा में हुआ पूर्व सैनिकों सम्मान अल्मोड़ा में हुआ पूर्व सैनिकों सम्मान
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस ने गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान जिले के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत की पुस्तक ‘उत्तराखंड मेरा लक्ष्य का प्रस्तुतीकरण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि देश के जवानों ने हमेशा ही सीमा पर खड़े होकर हमारी रक्षा की है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जिस तरह से भारतीय सेना ने आतंकवाद और पाकिस्तान को जवाब दिया है। उसे हम सब सलाम करते हैं। इसी उपलब्ध में पूर्व सैनिक अरविंद रौतेला, सुरेंद्र लाल टमटा, चंद्र कुमार, विनोद सिंह, संजय सिंह, कैप्टन डीडी तिवारी, चंद्र प्रकाश टम्टा, दान सिंह, महेश चंद्र आर्या, दीवान सिंह, जगत सिंह गैड़ा, पूरन नाथ गोस्वामी, भूपाल सिंह, शंकर कैड़ा, राजू भट्ट, नवीन तिवारी, आशीष वर्मा, आशोक पाडे, भगवती प्रसाद साह आदि को सम्मानित किया गया है।
यहां अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट, पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, ललित फर्स्वाण, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, प्रकाश जोशी, तारा चंद्र जोशी, शोभा जोशी आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।