Now 61 DSP transferred in Bihar Police know who get posting where see full list बिहार पुलिस में अब 61 डीएसपी का ट्रांसफर, किसे कहां पोस्टिंग मिली; देखें पूरी लिस्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNow 61 DSP transferred in Bihar Police know who get posting where see full list

बिहार पुलिस में अब 61 डीएसपी का ट्रांसफर, किसे कहां पोस्टिंग मिली; देखें पूरी लिस्ट

Bihar Police DSP Transfer List: बिहार पुलिस में अब 61 डीएसपी का तबादला कर दिया गया है। कई शहरों में नए यातायात और साइबर क्राइम डीएसपी तैनात किए गए हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 May 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस में अब 61 डीएसपी का ट्रांसफर, किसे कहां पोस्टिंग मिली; देखें पूरी लिस्ट

Bihar DSP Transfer: बिहार पुलिस में तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है। दारोगा, जमादार और हवलदारों के बाद अब डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है। गृह विभाग की ओर से गुरुवार शाम को 61 डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) के ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया। राज्य भर में पुलिस पदाधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इससे पहले बड़े पैमाने पर स्थानांतरण हो रहे हैं।

गृह विभाग ने गुरुवार को 61 डीएसपी के तबादला की अधिसूचना जारी की। इसके अनुसार अधिकांश डीएसपी ईओयू, एसटीएफ, निगरानी, साइबर क्राइम सहित अन्य इकाईयों में तैनात किए गए हैं। सुपौल, नवगछिया, सारण, सहरसा समेत कई जिलों में नए यातायात/साइबर क्राइम डीएसपी की तैनाती कई गई है। वहीं, निलंबन से लौटे कमलाकांत प्रसाद को एससीआरबी में सीनियर डीएसपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:386 एएसआई, 482 दारोगा और 1777 हवलदार का तबादला; बिहार पुलिस में दनादन ट्रांसफर

बिहार पुलिस डीएसपी ट्रांसफर लिस्ट, देखें किसे कहां पोस्टिंग मिली-

विकास केशव- ईओयू, पटना

रौली कुमारी- बि.वि.स.पु. (महिला), सासाराम

सदानंद कुमार- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना

अभिजीत अलकेश- ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई), पटना

निशांत गौरव- साइबर क्राइम डीएसपी, खगड़िया

मिथिलेश कुमार- ईओयू, पटना

दीपक कुमार- डीआईजी कार्यालय, भागलपुर

रिशिता स्नेह- निगरानी ब्यूरो, पटना

अविनाश कुमार कश्यप- साइबर क्राइम डीएसपी, बक्सर

गौरव गुप्ता- साइबर क्राइम डीएसपी, सुपौल

सुमित शेखर- विशेष कार्य बल, पटना

अपूर्वा - बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, वाल्मीकि नगर

शिप्रा राजपूत- तकनीकि सेवाएं डीएसपी, पटना

संदीप कुमार- विशेष शाखा, पटना

विनय कुमार- मुख्यालय-2 डीएसपी, सीतामढ़ी

स्नेह सेतु- साइबर क्राइम डीएसपी, भोजपुर

ओम प्रकाश- यातायात डीएसपी, सहरसा

संतोष कुमार पासवान- यातायात डीएसपी, सारण

मो. इश्तेखार अहमद अंसारी- मुख्यालय डीएसपी, बेगूसराय

कंचन राज- रेल डीएसपी, पटना

श्वेता कुमारी- मुख्यालय 1 डीएसपी, रोहतास

सुनील सक्सेना- डीआईजी कार्यालय, डेहरी ऑन सोन

अभिषेक कुमार- बि.वि.स.पु.-4, डुमरांव

अभिषेक- साइबर क्राइम डीएसपी, नवगछिया (अतिरिक्त प्रभार- यातायात डीएसपी, नवगछिया)

बबली कुमारी- बि.वि.स.पु. (महिला), सासाराम

नीतू सिंह- मद्यनिषेध, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना

रवि रंजन- डीआईजी कार्यालय, दरभंगा

रीता कुमारी- बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, वाल्मीकि नगर

कमला कांत प्रसाद- सीनियर डीएसपी, एससीआरबी एवं आधुनिकीकरण

सुधीर कुमार- डीएसपी (रक्षित), अररिया

प्रेम सागर- अपर डीएसपी, यातायात, वैशाली

अभय कुमार रंजन- बि.वि.स.पु-6 डीएसपी, मुजप्फरपुर

प्रशांत कुमार- यातायात डीएसपी, पटना

अमित कुमार- विशेष कार्य बल, पटना

पंकज कुमार- विशेष कार्य बल, पटना

अमित कुमार- एसडीपीओ, बेनीपट्टी (मधुबनी)

चंदन कुमार- एसडीपीओ-2, औरंगाबाद सदर

संजय कुमार वर्मा- विशेष निगरानी इकाई, पटना

निशिकांत भारती- बि.वि.स.पु.-6, मुजफ्फरपुर

संतोष कुमार- एसडीपीओ, चकिया (मोतिहारी)

ओम प्रकाश सिंह- मद्य निषेध अपराध अनुसंधान विभाग, पटना

राजू कुमार सिंह- एचक्यूआरटी, पुलिस मुख्यालय

मिथिलेश कुमार सिंह- डीएसपी (रक्षित), गया

मनोज कुमार- बि.वि.स.पु.-14, पटना

अबू सैफी मूर्तजा- विशेष कार्य बल, पटना

विनोद कुमार- विशेष कार्य बल, पटना

विजय कुमार चौरसिया- केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना

सुबोध कुमार-1 - केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना

दीपक कुमार यादव- सीटीएस, नाथनगर

मदन प्रसाद- बि.वि.स.पु.-6, मुजफ्फरपुर

संजीव शेखर झा- प्रशिक्षण कार्यालय, पटना

रानी कुमारी- प्रशिक्षण कार्यालय, पटना

रमेश प्रसाद सिंह- विशेष शाखा, पटना

सुरेश प्रसाद- ईओयू, पटना

अलय वत्स- विशेष निगरानी इकाई, पटना

अशोक कुमार झा- विशेष निगरानी इकाई, पटना

संजय कुमार सिन्हा- विशेष शाखा, पटना

शभुनाथ- विशेष शाखा, पटना

रमेश कुमार मिश्रा- मद्य निषेध, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना

गौरी कुमारी- एसडीपीओ-2, सीवान सदर

राजेश कुमार- एसडीपीओ-2, गोपालगंज सदर