लीची तोड़ने के विवाद में शिक्षिका को मारपीट कर किया घायल
सिधवलिया के भिखमपुर गांव में शिक्षिका सुमन कुमारी को लीची तोड़ने के दौरान पड़ोसियों ने मारा-पीटा। घायल शिक्षिका को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, बाद में गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर किया...

सिधवलिया। स्थानीय थाने के भिखमपुर गांव में मंगलवार को लीची तोड़ने गइ्र शिक्षिका सुमन कुमारी को पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल शिक्षिका को सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उसे गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल शिक्षिका के फर्द बयान पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने सरस्वती कुंवर, प्रदीप कुमार सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। भाजपा आज निकालेगी तिरंगा यात्रा सिधवलिया। सिधवलिया बाजार के एक मैरिज हॉल में बृहस्पतिवार को भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक हुई। जिसमें मंडल मंत्री पवन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक होगी।
जिसमें चुनाव तैयारी पर चर्चा व सदस्यता अभियान चलाने पर विचार विमर्श होगा। उसके बाद शाम को 5:00 तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश महामंत्री व बैकुंठपुर बीजेपी के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी की अध्यक्षता में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।