असाइनमेंट जमा करने को विलम्ब शुल्क चुकाना होगा
एसएसजे विवि ने 20 मई रखी थी असाइनमेंट जमा करने की तिथि एसएसजे विवि ने 20 मई रखी थी असाइनमेंट जमा करने की तिथि

अल्मोड़ा, संवाददाता। एसएसजे विवि में सम सेमेस्टर कक्षाओं के असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि जा चुकी है, लेकिन अब भी सैकड़ों छात्र-छात्राओं की ओर से असाइनमेंट जमा नहीं किए गए हैं। ऐसे में अब असाइनमेंट जमा करने के लिए छात्रों को विलम्ब शुल्क चुकाना होगा। एसएसजे विवि में असाइनमेंट जमा करने में छात्र-छात्राएं लापरवाही बरत रहे हैं। विवि प्रशासन के अनुसार, कई छात्र-छात्राओं की ओर से पिछले सालों तक के असाइनमेंट जमा नहीं किए गए हैं। इस कारण विवि को भी बार-बार अंकों को जोड़ने में दिक्कतें आती हैं। इस बार विवि समय पर असाइनमेंट जमा नहीं करने वाले छात्रों के प्रति सख्त रूख अपना रहा है।
इसके लिए विवि की ओर से 20 मई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि रखी गई थी और अंतिम तिथि तक जमा करने करने पर विलम्ब शुल्क लेने की चेतावनी दी थी, लेकिन फिर भी काफी छात्रों की ओर से असाइनमेंट जमा नहीं किए गए। इस कारण अब छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट जमा करने के लिए पांच सौ रुपये विलम्ब शुल्क चुकाना होगा। विवि प्रशासन के अनुसार, विलम्ब शुल्क के साथ भी छात्र 10 जून तक ही असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। इसके बाद विलम्ब शुल्क जमा करने पर भी असाइनमेंट जमा नहीं कर सकेंगे। असाइनमेंट की तिथि बढ़ाने की मांग अल्मोड़ा। एसएसजे के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को कुलपति से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने असाइनमेंट जमा करने की तिथि बढ़ाने और अतरिक्त शुल्क न लेने, नए शौचालयों के निर्माण, वाटर प्यूरिफायर लगाने, सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने, सिमकनी के समतलीकरण, बीएफए में बंद पड़े कमरों को खोलने आदि की मांग की। यहां छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल सिंह धामी, भूपेंद्र कुमार, राजकमल जोशी, वीरेंद्र जोशी, संतोष धामी, आयुष जोशी, गौरव पांडे, निहारिका, कविता, निकिता, मनीषा, ज्योत्सना, रिया, नूपुर, करिश्मा, गरिमा, शालिनी, बबली, आकांक्षा, अर्चना, दीक्षा, किरण, ज्योति, मंजू, सुनीता आदि रहीं। असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई रखी गई थी। जिन छात्र-छात्राओं से अब तक असाइनमेंट जमा नहीं किए हैं वह दस जून तक विलम्ब शुल्क के साथ असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। - डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक एसएसजे विवि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।