Bihar IAS IPS BPS officer transfer 8 DDC 36 SDO changed see full list बिहार में 12 आईएएस, 5 आईपीएस का ट्रांसफर, 36 एसडीओ भी बदले गए; देखें पूरी लिस्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar IAS IPS BPS officer transfer 8 DDC 36 SDO changed see full list

बिहार में 12 आईएएस, 5 आईपीएस का ट्रांसफर, 36 एसडीओ भी बदले गए; देखें पूरी लिस्ट

बिहार में 12 आईएएस, 5 आईपीएस समेत बड़े पैमाने पर अफसरों का फेरबदल हुआ है। 8 जिलों के डीडीसी के साथ 36 अनुमंडलों में एसडीओ को भी बदला गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में 12 आईएएस, 5 आईपीएस का ट्रांसफर, 36 एसडीओ भी बदले गए; देखें पूरी लिस्ट

Bihar IAS IPS BAS Transfer List: चुनावी साल में बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने मंगलवार को 12 आईएएस और 36 बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के अधिकारियों का तबादला किया है। बेगूसराय, भोजपुर, समस्तीपुर समेत 8 जिलों में नए डीडीसी नियुक्त किए गए हैं। बेतिया, मुंगेर और भागलपुर में नए नगर आयुक्तों की तैनाती हुई है। राज्य के 36 अनुमंडलों में नए एसडीओ की तैनाती हुई है। इसके साथ ही बिहार सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर कर दिया। तबादले में इन आईपीएस की तैनाती ईओयू, निगरानी, एससीआरबी, एसएसजी, बी-सैप में की गई है।

भोजपुर की डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। जहानाबाद, भोजपुर, समस्तीपुर, कैमूर, बक्सर, बेगूसराय, सुपौल और मधेपुरा में नए डीडीसी बनाए गए हैं।

इन जिलों में डीडीसी का ट्रांसफर

आईएएस डॉ. प्रीति को जहानाबाद, गुंजन को भोजपुर, शैलजा पांडेय को समस्तीपुर, सूर्य प्रताप सिंह को कैमूर, प्रवीण कुमार को बेगूसराय, आकाश चौधरी को बक्सर, सारा अशरफ को सुपौल, अनिल बसाक को मधेपुरा का डीडीसी बनाया गया है।

इन नगर निगम में नए कमिश्नर तैनात

आईएएस शुभम कुमार को भागलपुर, शिवाक्षी दीक्षित को मुंगेर और लक्ष्मण तिवारी को बेतिया का नगर आयुक्त बनाया गया है।