Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsCooking Competition Winners Honored at Lodhasholi School Ceremony
चाकुलिया: समारोह आयोजित कर प्रतियोगिता की विजयी रसोईयों को सम्मानित किया गया
चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक समारोह आयोजित हुआ, जहाँ प्रतियोगिता में विजयी रसोईयों को सम्मानित किया गया। खाड़बंधा प्राथमिक विद्यालय की रसोईया जयंती मुर्मू को 1000 रूपये...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 20 May 2025 01:50 PM
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मंगलवार को समारोह आयोजित कर प्रतियोगिता में विजयी रसोईयों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की प्रथम विजेता खाड़बंधा प्राथमिक विद्यालय की रसोईया जयंती मुर्मू को 1000 रूपये और प्रमाण पत्र तथा द्वितीय कोलबादिया मध्य विद्यालय की रसोईया छवि गोप को 500 नगद व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसअवसर पर मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक बीएस नायेक, शिक्षक गोविंद गोप,अरूण कुमार महतो, दिनेश कुमार माहली समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।