SC ST Teacher Association Meeting Discusses Education Quality and New Executive Members in Rudrapur अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSC ST Teacher Association Meeting Discusses Education Quality and New Executive Members in Rudrapur

अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

रुद्रपुर में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, छात्र संख्या और परीक्षा परिणामों पर चर्चा हुई। नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 20 May 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

रुद्रपुर। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को अटल उत्कृष्ट एएन झा राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ प्रांतीय उपाध्यक्ष डीआर वाराकोटी, प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडेय एवं जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। बैठक में जिले के सभी सात ब्लॉकों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्षों ने भाग लिया। इस दौरान राजकीय विद्यालयों में घटती छात्र संख्या, उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम और शिक्षा की गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसके बाद कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिसमें नवमनोनीत पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। नई कार्यकारिणी में सुभाष सिंह राणा को सह संरक्षक, हरिओम पारखी, दर्शना, रामकिशोर एवं प्रवीन राणा को उपाध्यक्ष, जगदीश सिंह व सविता को संगठन सचिव, महेश कुमार को संयुक्त मंत्री, जयपाल सिंह को जिला प्रवक्ता, राकेश कुमार को आय-व्यय निरीक्षक, जसवंत भारती को प्रचार सचिव, जगदीश कुमार विमल को मीडिया प्रभारी तथा सावित्री सागर को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जितेन्द्र कुमार गौतम, नरेंद्र कुमार व महेन्द्र कुमार को मनोनीत किया गया। बैठक के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी कुवंर सिंह रावत भी उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों की समस्याएं सुनीं और संगठन द्वारा सौंपे गए मांग पत्र को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया। साथ ही एक निलंबित शिक्षक के निलंबन को समाप्त करने का वादा भी किया। बैठक का संचालन जिला मंत्री राजेन्द्र सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह ने की। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष डी.आर. वाराकोटी, मंडलीय कोषाध्यक्ष नीलिमा कोहली, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, जिला कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार एवं समस्त ब्लॉकों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।