'सरकार सोई हुई, मुख्यमंत्री जी तमाशा देख रहे' PM आगमन से पहले बम की धमकियों से भड़के डोटासरा
उन्होंने राज्य में पीएम के आगमन का भी हवाला दिया और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा- इन धमकियों के बावजूद सरकार सोई हुई है और मुख्यमंत्री जी तमाशा देख रहे हैं।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी समेत राज्य के कई जिलों के कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकियों पर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने राज्य में पीएम के आगमन का भी हवाला दिया और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा- इन धमकियों के बावजूद सरकार सोई हुई है और मुख्यमंत्री जी तमाशा देख रहे हैं।
डोटासरा ने एक्स पोस्ट पर लिखते हुए पूछा- आखिर..राजस्थान में हो क्या रहा है? मुख्यमंत्री जी को तीन बार जान से मारने की धमकी के बाद आज प्रदेश में कई जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डोटासरा ने पीएम मोदी के राजस्थान आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल करते हुए लिखा- यह धमकी ऐसे समय में मिली है जब 2 दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान आने वाले हैं, ऐसे में प्रदेश के कई जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी अत्यंत गंभीर और राज्य की कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाती है।
सीकर जिला कलेक्ट्रेट में मुख्य सचिव अधिकारियों की बैठक लेने वाले थे, उस से पहले कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी बताती है कि राजस्थान में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। उन्होंने इससे पहले मिली धमकियों का भी जिक्र किया। ये पहला मौका नहीं है, आए दिन मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों तक को धमकियां मिल रही हैं। अगर राज्य के मुखिया और विभाग ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन की सुरक्षा का क्या हाल होगा?
पिछले महीने 3 अप्रैल को भी जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जेल से कई बार धमकियां मिल चुकी है। डोटासरा ने बरसते हुए लिखा- इन सबके बावजूद सरकार सोई हुई है और मुख्यमंत्री जी तमाशा देख रहे हैं।